बीयर की दुकान का काटा चालान तो दुकानदार ने किया हंगामा
आगरा, 07 अक्टूबर। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी, सीएंडडी वेस्ट और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन दल ने साढ़े चालीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोमवार को सिकंदरा के आसपास के इलाकों में अभियान चलाया। चौराहे के निकट ही बीयर की दुकान के सामने गंदगी मिलने पर दुकानदार पर हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के विरोध में दुकानस्वामी द्वारा जमकर हंगामा भी काटा गया।
इस दौरान सिकंदरा पुल के पास अभिषेक पुत्र आरके यादव से दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम टीम का कहना है कि भवन निर्माण करा रहे इस व्यक्ति ने निर्माण सामग्री बालू बजरी और ईंट आदि को सड़क पर डाल रखा था, इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल के अनुसार इस व्यक्ति पर पूर्व में भी सीएंडडी वेस्ट को सड़क पर डालने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया जा चुका है।
कार्रवाई के दौरान 36 ठेल धकेल दो टीन शेड हटाई गई जबकि तीन किलोग्राम पॉलिथीन भी जब्त की गई। पॉलिथीन मिलने पर ₹8000 का जुर्माना वसूला गया। दुकानों के आगे काउंटर आदि लगाकर सामान बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई। सभी दुकानदारों के काउंटर दुकानों के अंदर कराकर फुटपाथ को साफ कराया गया। ऐसे दुकानदारों से भी हजारों रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये गये।
शाम के समय निगम प्रवर्तन दल ने सिंधी मार्केट से लेकर फौवारा चौराहे तक दुकानों के लगाये गये काउंटरों और ठेल धकेलों को हटवाया। इस दौरान 56 ठेल धकेल, चार खोखे और दो टीन सेड हटाई गई। अतिक्रमण करने वालों से साढ़े बारह हजार रुपये वसूल किये गये।
________________________________
Post a Comment
0 Comments