मनीष, सुमित, घनश्याम और जयकिशन निकले ऊंचे खिलाड़ी! गरीबों के लिए मिलने वाले सरकारी चावल को दूसरे राज्यों में ऊंचे दामों पर बेच देते थे
आगरा, 11 अक्टूबर। थाना अछनेरा, एसओजी और सर्विलांस (पश्चिमी जोन) की संयुक्त टीम के सहयोग से शुक्रवार को एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया गया जो जिले में गरीबों को बांटने के लिए भेजे गए सरकारी चावल को पंजाब और हरियाणा की मंडियों में खपा रहा था। रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्हें विगत 12 सितंबर को सूचना मिली थी कि ग्राम रायभा, बुद्धा का नगला तहसील, किरावली में सरकारी चावल का अवैध भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान अहाते में एक ट्रेलर और लोडिंग टेम्पो में सरकारी चावल से भरी 559 बोरियां बरामद की गईं, जिनमें 62 बोरियां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बांटे जाने वाले चावल की थीं।
मुख्य अभियुक्त मनीष अग्रवाल और उसके साले सुमित अग्रवाल को शुक्रवार को रायभा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सरकारी चावल को खरीदकर अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद अन्य अभियुक्त घनश्याम और जयकिशन को भी अछनेरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के अनुसार इस गिरोह के नेटवर्क की गहन जांच जारी है और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।
________________________
Post a Comment
0 Comments