Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 11 अक्टूबर। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में दयालबाग अंतर्गत आनंदी भैरो मंदिर में श्रद्धालु बनकर आया एक युवक रात में भागवत कथा के कलाकारों का सामान ले उड़ा। सीसीटीवी फुटेज से इस चोरी का पता चला।
नगला बूढ़ी स्थित आनंदी भैरो मंदिर में गुरुवार को भागवत कथा शुरू हुई थी। मंदिर के महंत ने बताया कि शाम को मंदिर में एक युवक आया। उसने वहां पर खाना खाया। रात को मंदिर में ही सो गया। भागवत कथा पंडाल में की बोर्ड और अन्य इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले कलाकार भी सो रहे थे। उनका सामान वहीं रखा था। सुबह जब वे उठे तो देखा कि उनका सामान, मोबाइल फोन और रुपये गायब थे। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि मंदिर में रुकने वाला युवक सुबह करीब चार बजे उनका सामान ले गया। आसपास के लोगों से जानकारी की, लेकिन कोई उस युवक को नहीं पहचानता था। महंत की ओर से थाना न्यू आगरा में तहरीर दी गई है।
_____________________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। थाना सिकंदरा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबरपुर मोड़ की पुलिया के पास एक अभियुक्त को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान तौफीक अब्बास के रूप में हुई, जो गौतमनगर, थाना एत्मादुद्दौला का निवासी है। अभियुक्त चोरी की एक वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिससे पुलिस ने उसे ट्रेस किया। तौफीक के पास से बरामद 15 मोबाइल फोन विभिन्न मॉडल्स के हैं, जो चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल हुए थे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ताकि अन्य संबंधित आरोपियों को पकड़ा जा सके और चोरी के मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान की जा सके।
_____________________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने पद्मविभूषण रतन टाटा को कृष्णा पैलेस में एक शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि रतन टाटा विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनका निधन न केवल व्यापार जगत का बल्कि मानव संवेदना के एक युग का अंत है। संचालन फेम के महामंत्री ब्रजेश पंडित ने किया। राजेश खुराना, मनोज खंडेलवाल, रूपेश अग्रवाल, संतोष कुमार, अमन कुलश्रेष्ठ, सुरेश सलूजा, अमन अग्रवाल मौजूद रहे।
______
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल व जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। अपनी श्रद्धांजलि में उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में टाटा ने अपार योगदान दिया और उद्योगपति के रूप में अद्वितीय नैतिकता और दूरदर्शी नेतृत्व को कायम रखा। रतन टाटा की विनम्रता, ईमानदारी और सामाजिक कल्याण के प्रति अथक प्रतिबद्धता लोगों को प्रेरित करती रहेगी।
_____________________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। पंजाबी विरासत संस्था द्वारा रविवार 13 अक्टूबर को सरगी मेले का आयोजन जीआईसी मैदान पंचकुइयां पर किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए स्टॉल व सरगी क्वीन का कॉन्टैक्ट व अन्य कई प्रतियोगिताएं होंगी।
महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि इस बार हाथरस और फिरोजाबाद से भी पंजाबी विरासत परिवार भाग लेंगे। रानी सिंह, कुसुम महाजन, भूपेश कालरा सुनंदा अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। बालूगंज स्थित मेहर टॉकीज की पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल में शुक्रवार को अचानक से आग लग गई। पार्किंग संचालक ने सिनेमा घर के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। सिनेमा घर के कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरण से आग पर काबू पा लिया।
रकाबगंज थाना क्षेत्र के मेहर टॉकीज में यह घटना दोपहर लगभग 3:15 बजे घटी। टॉकीज में पहला शो छूटने वाला था और दूसरे शो के लिए आए लोग पार्किंग में गाड़ी लगा रहे थे इतने में ही पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल में अचानक से आग लग गई। आग से मेहर टॉकीज की पार्किंग में अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने के बाद पार्किंग कर्मचारियों ने उस मोटरसाइकिल को अन्य वाहनों से अलग ले जाकर खड़ा कर दिया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments