छीपीटोला में देर रात कबाड़ के बाड़े में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू
आगरा, 19 अक्टूबर। थाना रकाबगंज क्षेत्र के छीपीटोला बाजार में स्थित एक कबाड़ का बाड़ा शुक्रवार की देर रात आग की भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।
छीपीटोला में बड़े स्तर पर कबाड़ का बड़ा काम होता है, यहां शुक्रवार देर रात एक बाड़े से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के घरों के लोगों ने फायर बिग्रेड में फोन किया। बताया जा रहा है कि बाड़े में सालों से कबाड़ भरा हुआ था। बगल में ही बिजली का ट्रांसफार्मर है। समझा जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर में पहले आग लगी जो कबाड़ तक पहुंची। विद्युत आपूर्ति कंपनी टोरंट पावर को भी फोन किया गया। ट्रांसफार्मर में भी आग से आसपास के क्षेत्र में लाइट गुल हो गई। बाड़े के बाहर लोहे का गेट था।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। बाड़े के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बाड़ा किसका था, और इसमें क्या भरा हुआ था, इसकी जानकारी की जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments