"... इनकी उड़ान की हदें तय करो न, पंख फैलाना अभी बाकी है"
आगरा, 13 अक्टूबर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग के प्रांगण में रविवार को उदयन केयर का चतुर्थ प्रेरण समारोह आयोजित किया गया। जिले में इस वर्ष 30 लड़कियाँ 'उदयन केयर' के 'उदयन शालिनी फैलोशिप' परिवार का हिस्सा बनीं। संस्था की ओर से प्रत्येक छात्रा को शैक्षिक कार्यों हेतु 10 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि छात्राओं को अर्जुन की भाँति अपने उद्देश्य की ओर एकाग्रचित्त रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. संध्या अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही हमारा चरित्र निर्माण करके हमें सजग, संपन्न व संपूर्ण बनाती है। सलाहकार समिति सदस्य डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक छात्रा को अपना आदर्श स्थापित करके प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते रहना है।
संस्था की प्रबंध ट्रस्टी डाॅ. किरन मोदी ने उदयन केयर संस्था का परिचय दिया। लाभार्थी बालिकाओं और उनके अभिभावकों ने भी विचार व्यक्त किए। जॉन प्रदीप उलरिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भूतपूर्व शालिनियों की आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन गुनगुन एवं निधि ने किया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments