जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कलाइयों पर काली पट्टियां बांधकर मनाया रक्षाबंधन

आगरा, 19 अगस्त। कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। इस कांड से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने रक्षाबंधन के पर्व पर राखी की जगह कलाई पर काली पट्टियां बंधवाई। 
हड़ताल के आठवें दिन भी ओपीडी और वार्ड में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज नहीं किया और ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार लोगों के बीच उदासी के बादलों से घिरा हुआ है। एक युवा महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका बलात्कार किया गया। उसकी सुरक्षा कहां थी? हमें न्याय कब मिलेगा? 
डॉक्टरों ने शोक मनाने और अपनी निराशा दिखाने के लिए काला रक्षाबंधन मनाया। पारंपरिक राखी के बजाय, अपना दुख दिखाने के लिए उनकी कलाई पर एक काली पट्टी बांधी गई।
कानून में कड़े प्रावधान किए जाएं - व्यापार मंडल की मांग
आगरा, 19 अगस्त। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में कोलकाता की जूनियर डॉक्टर जैसी जघन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देश के संविधान में कड़े प्रावधान करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी महिलाओं के साथ दिल्ली में निर्भया और हाथरस जैसे कांड हो चुके हैं। ऐसे अपराधियों को भरे चौराहे पर फांसी की सजा दी जाये जिससे अपराधी यह कार्य करने से पहले 100 बार सोचे। 
मांग करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रितेश गोयल, शिव बहादुर सिंह, मनोज जैन, अर्चित गर्ग, सुनील मित्तल, शैलेन्द्र वर्मा, प्रवीन वर्मा, राजीव अग्रवाल, ऋषि गोयल, राकेश यादव, धीरज अग्रवाल, राकेश तिवारी, संजय सिंह, विपिन गुप्ता, विपुल कालरा आदि शामिल हैं।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments