Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
किरावली में दो कारों की भिड़ंत, सात घायल
आगरा, 19 अगस्त। आगरा-भरतपुर मार्ग पर तहसील किरावली में सोमवार को दो कारों की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है।
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी मिढ़ाकुर के जवानों ने गाड़ियों में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला और इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। दोनों ही गाड़ियां राजस्थान नंबर की हैं।
हादसे में घायल यात्रियों में सुनीता शर्मा (38), योगेश (28), मोहित (23), राहुल, शिवदयाल (40), रामचंद्र व मेहता हैं। दुर्घटना के कारण यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन द्वारा सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
________________________________________
जय झूलेलाल सेवा संगठन की नई कार्यकारिणी 
आगरा, 19 अगस्त। जय झूलेलाल सेवा संगठन कमला नगर की निर्विरोध नई कार्यकारिणी घोषित की गई। 
दीपक अतवानी अध्यक्ष, राजीव नागरानी महामंत्री, मनीष हरजानी कोषाध्यक्ष, कपिल वालेचा व लकी सावलानी संगठन मंत्री, शेरू साधवानी, विकास दुलानी, जितेन्द्र कुकरेजा, मनीष रामानी, सुनील मखीजा  पांच उपाध्यक्ष बनाए गए। 
इसके अलावा तरुण कुमार मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी भरत हसानी, कमल जुम्मानी, नितिन सुखेजा सह कोषाध्यक्ष, विशेष सलाहकार सुधीर मदान, घनश्याम लालवानी, पंकज जैसवानी मंत्री बनाए गए।
________________________________________
उपाध्याय ने किया भुजरियों के मेले का उदघाटन 
आगरा, 19 अगस्त। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने विगत सायं भारी बारिश के बीच जीवनी मंडी पर रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व आयोजित होने वाले भुजरिओं के मेले का उदघाटन किया। 
इस अवसर पर सिकंदरा कैलाश मंदिर के निकट स्थित महालक्ष्मी मंदिर के महंत निर्मल गिरी भी साथ थे।
________________________________________
बघेल ने बारिश के बीच की यमुना महाआरती
आगरा, 19 अगस्त। रिवर कनेक्ट कैंपेन द्वारा रविवार की सायंकाल यमुना महाआरती का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने भी यमुना की आरती उतारी।
आयोजन में अभिनव, अविनाश राणा, शाहतोष गौतम, चतुर्भुज तिवारी, देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ हरेंद्र गुप्ता, राहुल राज नंदवंशी, यश, दिनेश शर्मा आदि शामिल हुए।
________________________________________
नगर विकास प्रमुख सचिव आगरा आए, जलापूर्ति और सीवरेज कार्यों का निरीक्षण
आगरा, 19 अगस्त। प्रदेश के नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सोमवार को यहां अमृत तथा अमृत -2.0 के अंतर्गत जलापूर्ति तथा सीवरेज लाइन के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने बादामी कॉलोनी, तोरा, धांधूपुरा में वाटर सप्लाई तथा नवीन सीवरेज कनेक्शन के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों व कनेक्शन धारकों से बात की। उन्होंने आवास विकास सेक्टर 2 में अमृत योजना में गंगा जल आपूर्ति, सेक्टर 4, स्थित सीवरेज पंपिंग स्टेशन तथा फ्रैंडसपुरम कॉलोनी सिकंदरा, बोदला रोड के सीवरेज लाइन के किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। 
निरीक्षण में अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव, मुख्य अभियंता (आगरा जोन) आरके पंकज, राजपूत जीएम जल कल विभाग, स्वतंत्र सिंह, वरिष्ठ अभियंता निर्माण मंडल जल निगम (नगरीय) रमेश चंद्र और अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे। 
________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments