बटेश्वर में यमुना स्नान करते दो सगे भाई डूबे, चाचा को बचाया
आगरा, 17 अगस्त। तहसील बाह के बटेश्वर में पंचमुखी महादेव घाट पर शनिवार की दोपहर शिकोहाबाद के नौशेहरा गांव के दो सगे भाइयों की यमुना नदी में डूबकर मौत हो गई, जबकि उनके चाचा को गोताखोरों ने डूबने से बचा लिया।
तीनों गांव के भंडारे में शामिल होने को आए थे। नहाने के लिए नदी में कूदते समय हादसा हुआ।
बताया गया है कि फिरोजाबाद जिले के ग्राम नौशेहरा (शिकोहाबाद) के बंटू ने शनिवार को बटेश्वर में भंडारा आयोजित किया था। जिसमें गांव के नरेश कुशवाह के बेटे आर्यन (15), वंशी (16) अपने चाचा राजेश (40) के साथ शामिल हुए थे।
दोपहर साढ़े बारह बजे पंचमुखी महादेव मंदिर के घाट से तीनों नहाने को यमुना नदी में कूदे थे। अचानक गहरे पानी में फंस जाने के कारण डूब गए। चीख-पुकार पर पहुंचे गोताखोरों ने राजेश को सुरक्षित निकाल लिया। कुछ देर के प्रयासों के बाद दोनों किशोरों को भी बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, किंतु डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना बाह की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments