आगरा की फर्म से घूस लेते हुए फिरोजाबाद का अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार
आगरा, 18 जुलाई। विजिलेंस टीम ने आगरा की फर्म से साठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहायक विकास अधिकारी रक्षपाल सिंह फिरोजाबाद के विकास खंड हथवंत में तैनात है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शिकायतकर्ता रोहित कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी इंद्रपुरी शमसाबाद रोड थाना ताजगंज की आरके कंस्ट्रक्शन नाम से एक रजिस्टर्ड फर्म है। फर्म द्वारा विकास खंड हथवंत जनपद फिरोजाबाद की पंचायतों में सरकारी कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री बालू, ईंट आदि की आपूर्ति की जाती है। रोहित कुमार से लंबित एस्टीमेट पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के एवज में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रक्षपाल सिंह द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। रोहित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान से की।
आरोपी अधिकारी के खिलाफ थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान, आगरा सेक्टर में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments