बहन से बात करता था इसलिए कर दी हत्या, किरावली के खेत में मिला था शव, पुलिस ने किया खुलासा, दो को भेजा जेल
आगरा, 14 जुलाई। थाना किरावली पुलिस ने गांव बरौदा में हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार के निर्देशन और एसीपी पूनम सिरोही व थाना प्रभारी केवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा किया।
डीसीपी पश्चिम ने रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि युवक के अपनी बहन से प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि किरावली के सकतपुर गांव निवासी विनोद कुमार का शव दो दिन पहले ग्राम बरौदा में मक्के के खेत में मिला था। सर्विलांस और साक्ष्य के आधार पर उमेश और गंगा निवासी किरावली को पकड़ा गया।
पूछताछ में उमेश ने बताया कि विनोद उसकी बहन से फोन पर बात करता था, जो उसे पसंद नहीं था। उसे पहले भी समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। इस पर विगत बुधवार को उन्होंने विनोद को बीयर पीने के बहाने बुला लिया और इसी दौरान गमछे से गला दबाकर मार डाला। पत्थर से उसके चेहरे पर वार भी किए। उसने और गंगा ने मिलकर शव को लैदर पार्क के पास मक्के के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किए।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments