विदेशी कम्पनी ने युवक को नौकरी पर बुलाकर बंधक बनाया, पिता लगा रहा सरकार से मदद की गुहार
आगरा, 17 फरवरी। शहर से पश्चिम अफ्रीका के देश गिनी में नौकरी करने गए एक युवक को वहां कम्पनी ने मारपीट कर बंधक बना लिया है। उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया है। मारपीट की जा रही है। रुपये गबन का आरोप लगाकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित युवक ने किसी तरह भाई गौरांश को एक वीडियो क्लिपिंग भेजी। जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं। पीड़ित के पिता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विदेश मंत्रालय सहित पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
पीड़ित के पिता शाहगंज क्षेत्र के अलबतिया रोड निवासी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे तुषांत का अक्टूबर, 2021 में फोन से एक कंपनी ने इंटरव्यू लिया था। कंपनी पानी के प्लांट की थी। कम्पनी ने उसने चयन की बात कही। इस पर बेटे ने पासपोर्ट बनवा लिया। कंपनी ने एक महीने का वीजा और हवाई टिकट भेजा। तुषांत गिनी चला गया। पिता ने बताया कि उसे कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर रखा गया।
इस जानकारी से परिवार बेहाल है। पिता ने प्रधानमंत्री सहित अन्य को प्रार्थना पत्र देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। अभी तक कोई फायदा नहीं दिखा। परिवार छह महीने से भटक रहा है। उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है। परिवार को उम्मीद है कि सरकार के प्रयास से बेटा घर लौट सकता है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments