युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने की जिम्मेदारी बुजुर्गों की - प्रो बघेल

आगरा, 14 जनवरी। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने रविवार को यहां कहा कि नई पीढ़ी अपने संस्कारों और मातृ भाषा से दूर होती जा रही है, यह बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वे नई पीढ़ी की इससे जोड़ने का काम करें।
प्रो बघेल रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल संस्था द्वारा मारीशस से आए प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा पर मॉरीशस सरकार ने भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। बघेल ने कहा कि भारत सरकार पहले से ही वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा पर कार्य कर रही है सर्वे भवंतु सुखिनः सरकार का मुख्य लक्ष्य है।
प्रतापपुरा स्थित द रमाना ग्रांड में आयोजित इस संगोष्ठी में मॉरीशस से आए जोगेश्वर ने में कहा कि  माॅरीशस हमेशा से भारत का एक लघु रूप है। पूजा-पद्धति, खान-पान, रहन-सहन, जलवायु वातावरण के अनुसार अलग-अलग हो सकता है पर आपस में सैद्धांतिक विचार हमेशा एक रूप व सकारात्मक होने चाहिए। ऐसा होता है तो वृद्ध अपना अनुभव बांट पाएंगे वह युवा सही दिशा पाकर आगे बढ़ सकेंगे
रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के सह संस्थापक डॉ. गिरीश गुप्ता ने कहा कि संस्था हमेशा से संयुक्त परिवार, वृ़द्ध जनों के सम्मान व उनके अधिकारों के लिए कार्य करती है व करती रहेगी।
इससे पूर्व संस्था के संस्थापक हरी कृष्ण गुप्ता के चित्र पर केन्द्रीय मंत्री बघेल, विशिष्ट अतिथि मॉरीशस प्रतिनिधि प्रमुख जोगेश्वर एवं रविन्द्र के साथ डा. गिरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गोयल ,उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, कर्नल एम नायडू ने माल्यार्पण किया।
कर्नल नायडू ने वसुधैव कुटुंबकम् पर एक पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ अपना उदबोधन दिया। कार्यक्रम को दीपाली गोयल, कवि पवन आगरी, कवयित्री डॉ शशि गुप्ता व अशोक चौबे ने भी सम्बोधित किया।
व्यवस्थाएं नितिन गुप्ता, अमित गोयल, रुपेश अग्रवाल  विनोद दुबे, अंकुर अग्रवाल ने संभाली। 
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments