डीएम ने शहर के चौराहों पर देखी यातायात, अतिक्रमण और सफाई की समस्या, तेजी से समाधान के निर्देश दिए

आगरा, 13 जनवरी। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने शहर के विभिन्न रेल फाटक, चौराहों, मार्गों का पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, सेतु निगम, रेलवे की टीम के साथ मौका मुआयना किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम रामबाग से टेढ़ी बगिया मार्ग का निरीक्षण किया, जहां संपूर्ण मार्ग पर यातायात बाधित रहता है। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी साथ थे। जिलाधिकारी ने रामबाग से टेढ़ी बगिया तक फ्लाईओवर तथा अंडर पास की कार्ययोजना तथा डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
यहां से जिलाधिकारी पृथ्वीनाथ फाटक पहुंचे और  प्रस्तावित ओवरब्रिज का नक्शा तलब किया तथा रेलवे तथा एयरफोर्स के अधिकारियों से समन्वय के निर्देश दिए। शाहगंज रेल फाटक, अर्जुन नगर, ईदगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर आमजन तथा टूरिस्ट की परेशानी का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। उन्होंने रेल फाटकों तथा अति व्यस्त मार्गों पर ओवर ब्रिज हेतु कार्य योजना बनाने अतिक्रमण, जलभराव, साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सेतु निगम, एनएचएआई, रेलवे, एयरफोर्स, नगर निगम, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर  बैठक की। बैठक में आगरा-जलेसर मार्ग के विकास व चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहीत भूमि तथा मार्ग में आ रहे आवासों के रेजिडेंशियल, एग्रीकल्चर श्रेणी के निर्धारण, मूल्यांकन करने हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए। एनएचएआई को कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पृथ्वीनाथ फाटक, आजम पाड़ा आदि रेलवे लाइन के आसपास कूड़ा, जलभराव व उचित साफ सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments