Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 13 जनवरी। फिरोजाबाद हाईवे पर रॉयल चौराहा के पास शनिवार को बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतका अपने पति के साथ बाइक से अस्पताल में भर्ती किसी महिला मरीज को देखने आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक सफेद रंग की बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
थाना एत्तमाददौला क्षेत्र के रॉयल चौराहे पर स्थित फ्लाई ओवर पर फिरोजाबाद निवासी महिला शिवानी उम्र 35 वर्ष अपने पति मुकेश के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूपी 83एएफ6890 पर भगवान टॉकीज स्थित लोटस हॉस्पिटल में परिचित महिला मरीज को देखने के लिए जा रही थी। पीछे से आ रही सफेद रंग की बस ने अचानक से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल गिर पड़ी। बस की टक्कर से महिला और उसका पति मोटरसाइकिल समेत काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए। इसके बाद बस का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की वजह से हाईवे पर लगे जाम को भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।
__________________________________
आगरा, 13 जनवरी। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में 21 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारी के सन्दर्भ में शनिवार को ए डी एम सिटी अनूप कुमार एवम अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व नगर कीर्तन मार्ग का भ्रमण किया गया।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवलदीप सिंह ने गुरुद्वारे वाली गली की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि गली का निर्माण अभी शुरू नहीं है, यहां मैनहोल धंस गया है। उन्होंने इस कार्य को 17 जनवरी से पूर्व पूर्ण कराने की मांग की। ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने गुरूद्वारे पर हाई मास्ट लगवाने की मांग की। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने रकाबगंज थाने के बाहर स्थित डलाब घर, मार्ग में झूलती तारे, पूरे मार्ग में पैचवर्क की ओर ध्यान दिलाया।
भ्रमण में ए सी पी कोतवाली सुकन्या शर्मा, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सह नगर आयुक्त अश्वनी कुमार, टोरंट से प्रेम चंद श्रीवास्तव, मनोरंजन विभाग से सैनी के अतिरिक्त पाली सेठी, गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल, राजेंद्र पाल सिंह मिठ्ठू, अमरजीत सिंह सेठी, मनमोहन सिंह, प्रवीण अरोरा, सुरेंद्र चावला, वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 13 जनवरी। शीत लहर और ठंड के चलते डीएम ने कक्षा पांच तक के स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 21 जनवरी का रविवार है। वहीं, कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों में टाइमिंग बदल दी है। 16 जनवरी से स्कूल 11 बजे से खुलेंगे।
जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा चार डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में पिछले कई दिनों से स्कूलों में अवकाश है। अब प्रशासन की ओर से कक्षा एक से पांच तक की सभी स्कूलों में 20 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा कक्षा छह से 12 तक की कक्षाएं 16 जनवरी से संचालित होगी। ठंड के चलते कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूल सुबह 11 बजे खुलेंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे छुट्टी होगी। अग्रिम आदेशों तक ये टाइमिंग रही है। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments