Sports: आगरा, मथुरा, रायबरेली और मुरादाबाद ने जीते पहले दिन के मुकाबले, प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी का भव्य उदघाटन, चाचा हिंदुस्तानी ने बांधा समां
आगरा, 22 दिसम्बर। मेजबान आगरा रेड और मथुरा, रायबरेली और मुरादाबाद की टीमों ने आज शुक्रवार से यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई पहली प्रदेशीय फाइव ए साइड प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंच गई।
आज शाम खेले गए उदघाटन मैच में आगरा रेड ने भदोही की टीम को 5- 4 से हराया। पहले हाफ में 1-3 से पिछड़ रही आगरा ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और 5-4 से विजय हासिल की।
आगरा रेड की ओर से फरमान ने तीन, मनीष प्रजापति, अनुज कुमार ने एक एक गोल किए। भदोही की ओर से परवेश यादव ने दो, आकाश और आशीष पॉल ने एक-एक गोल किए।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार विजेता जगबीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि नोएडा हॉकी संघ के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मंजीत सिंह थे। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डा कमल चौधरी और सचिव संजय गौतम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
सुबह खेले गए पहले मैच में मथुरा की टीम ने आगरा ब्लू को 6-4 से हराया। विजयी मथुरा की ओर से रवि ने दो, सिद्धार्थ रावत, संदीप कुमार, मनोज कुमार और मोहित कुमार ने एक एक गोल किए।
आगरा की ओर से चारों गोल इरफान ने ही किए।
दूसरे मैच में रायबरेली ने कानपुर को 6-3 से हराया। रायबरेली की ओर से रिंकू कुमार ने तीन, हनीश ने दो और सम्राट ने एक गोल किया। कानपुर की ओर से प्रिंस, विशाल और शानू ने एक-एक गोल किए।
तीसरे मैच में मुरादाबाद ने अलीगढ़ को 5-4 से हराया। मुरादाबाद की ओर से रेहान ने दो, अब्दुल्ला, वंश और मोहम्मद सैफ ने एक-एक गोल किए। अलीगढ़ की ओर से रोहित ने दो और मिंटू व देवेश ने एक-एक गोल किए।
अतिथियों का स्वागत जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डा कमल चौधरी, सचिव संजय गौतम, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, महिला सचिव मीनाक्षी पोपली, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, डा जयशंकर यादव ने किया। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। मैचों के बाद एस कम्पनी द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी वरिष्ठ खिलाड़ी सुधीर नारायण, नरेंद्र सिंह यादव, राकेश बेदी, आगरा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डा हरि सिंह यादव, सचिव राहुल पालीवाल, कमेंटेटर नरेन्द्र शर्मा, उमेश अग्रवाल, यतीश लवानिया, हरदीप सिंह हीरा, बृजेश मीणा, विजय यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के निदेशक अविनाश श्रीवास्तव हैं। मैचों के तकनीकी अधिकारियों में तजम्मुल जैदी, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली, आशा कुमारी थे। अंपायरिंग की जिम्मेदारी जावेद खान, बृजेश, मनीष द्विवेदी, अमित सक्सेना, सैयद अली और सुनील सिंह ने निभाई।
चाचा हिंदुस्तानी रहे आकर्षण का केंद्र
इस दौरान क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय मैचों की दर्शक दीर्घा में विशिष्ट पहचान बनाने वाले ग्रेटर से आए सुभाष उर्फ चाचा हिंदुस्तानी भी स्टेडियम में आकर्षण का केंद्र बने रहे। तिरंगे की ड्रेस पहने चाचा हिंदुस्तानी पूरे समय अपने हाथों में तिरंगे को लहराते रहे। ढोल-नगाड़ों की थापों के बीच प्रतियोगिता का भव्य उदघाटन हुआ। 27 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की बीस टीमें भाग ले रही हैं।
--- शनिवार के मैच ----
प्रतियोगिता के शनिवार को पहला मैच मुरादाबाद बनाम रायबरेली, दूसरा मैच इटावा बनाम मथुरा, तीसरा मैच बुलंदशहर बनाम आगरा रेड और चौथा मैच इलाहाबाद बनाम प्रतापगढ़ होंगे। सभी मैच पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू होंगे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments