Agra News: खबरें आगरा की......

चालीस लाख की अफीम सहित दो तस्कर दबोचे
आगरा, 25 दिसंबर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और छत्ता पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में झारखंड से अफीम लाकर आसपास जिलों और अन्य प्रदेशों में तस्करी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चालीस लाख रुपये की अफीम बरामद की गई। 
छत्ता पुलिस और एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली कि छत्ता क्षेत्र के इंदिरा मिल की खंडहर पड़ी जगह पर दो व्यक्ति पीठ पर अफीम का बैग लादे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर थाना छत्ता में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वे सिंडिकेट बनाकर झारखंड से अफीम लाते हैं। उसके बाद हरियाणा, आगरा, मथुरा, एनसीआर दिल्ली आदि क्षेत्रों में सप्लाई कर देते हैं। दोनों अभियुक्त के नाम देवराज और जितेंद्र पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम मईरजो थाना बिसावर जनपद बदायूं और जोगराज मोर्य पुत्र गेदन लाल मौर्या निवासी ग्राम उसहैत थाना विसावर जनपद बदायूं हैं। उनके पास से 2.10 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। 
_________________________________
"आगाज-2.0" में प्रतिभाओं का प्रदर्शन
आगरा, 25 दिसंबर। बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में रंगारंग प्रतियोगिता "आगाज-2.0" संस्कृति सोसाइटी द्वारा आयोजित की गई l मुख्य अतिथि अपराजिता कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायिका की भूमिका में डॉ विभा सत्संगी डीईआई कॉलेज व डॉ सोनल सहाई सेंट जोंस कॉलेज थीं।
संयोजिका डॉ हेमलता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों ने नृत्य, गायकी, फैशन शो, नुक्कड़ नाटक, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी में उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया। संस्थान के निदेशक प्रो बीएस कुशवाह ने अतिथियों को सम्मानित किया।
_________________________________


 


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments