Agra News: खबरें आगरा की...

एडीए ने तीन बीघा में बन रही अवैध कालोनी ध्वस्त की
आगरा, 22 दिसंबर। आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन बीघा में बन रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। अवैध रूप से बन रहे बेसमेंट को भी सील किया गया और अतिक्रमण भी हटाया।
लोहामण्डी वार्ड के अन्तर्गत इन्द्रपाल सिंह, निवासी गढ़ी भदौरिया द्वारा मौजा-सदरवन में कृपा कुंज कॉलोनी के नाम से लगभग तीन बीघा में सड़क, विद्युत पोल व नाली आदि बनाते हुये अवैध भू-विभाजन कर प्लॉटिंग का कार्य किये जाने पर उक्त अवैध भू-विभाजन के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। 
लोहामण्डी वार्ड में ही कमला शर्मा पत्नी सुरेश चन्द्र शर्मा, भूखण्ड संख्या-29, दीप नगर कॉलोनी, खसरा सं0-357, मौजा- बोदला, आगरा द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर बेसमेन्ट का निर्माण किये जाने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
इसके अलावा ताजनगरी द्वितीय चरण योजना, सैक्टर – ए की मौजा – बसई के खसरा सं0-1428 एवं 1429 के अन्तर्गत रू0 02.50 करोड़ कीमत की लगभग 500.00 वर्गमी0 की कब्जा प्राप्त भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को अभियंत्रण अनुभाग एवं भू-अर्जन अनुभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये, अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।
___________________________________
आगरा में सपा का हल्ला बोल
आगरा, 22 दिसंबर। "इंडिया" गठबंधन में विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व संसद भवन में कुछ लोगों के द्वारा अंदर घुसकर गैर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर विपक्ष के सभी सांसद सुरक्षा में हुई बहुत बड़ी चूक को लेकर भारत सरकार को दोषी मानते हुए लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन दोनों ही सदनों के लोकसभा व राज्यसभा के स्पीकर /अध्यक्ष ने गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए 142 सांसदों को निलंबित कर दिया। समाजवादी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।
प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने कहा इस तानाशाह भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सभा का संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी ने किया।  इस दौरान सुरेन्द्र चौधरी, पवन प्रजापति, राजीव पोद्दार, रामगोपाल बघेल, संतोष पाल बघेल, रिजवान प्रिंस,आदिल मिर्जा, आलोक यादव, विनय अग्रवाल, पप्पू यादव, सोमेश गुप्ता, दिव्या यादव, ममता टपलू, चिराग तोमर, विपिन यादव, ज्ञानेद्र गौतम, सचिन चर्तुवेदी, धीरज चाहर, सोनू त्यागी आदि मौजूद रहे।
___________________________________
सुनील सिंघी का विभिन्न बाजारों में स्वागत
आगरा 22 दिसंबर। फेम के 23 दिसम्बर को होने वाले सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुनील सिंघी चैयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस से आगरा कैंट पहुंच गए।साथ ही मेम्बर देवेश रस्तोगी भी रहे।
आगरा कैंट पर एल.टी.ऐ. ने अनिल शर्मा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आशा कपूर, जोगेंद्र चौहान, किशन गोयल शामिल रहे। नामनेर बाजार में बाजार कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्वागत कर्ताओं में हरविंदर सिंह, बंटी बघेल, रघु पंडित, विमल प्रजापति आदि शामिल रहे।
राजामंडी चौराहे पर राजामंडी बाजार के व्यापारियों ने लिली गोयल के नेतृत्व में स्वागत किया। स्पीड कलर लैब पर नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
स्वागत कर्ताओं राम शर्मा,आदि शामिल रहे।
सुनील सिंघी की अगवानी फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ब्रजेश पंडित, दीप बघेल, राजेन्द्र सिंह आदि ने की।
___________________________________
मेट्रो को भी बंदरों के खिलाफ लंगूरों के कटआउट का सहारा
आगरा, 22 दिसंबर। आगरा मेट्रो डिपो पर बंदरों का आवागमन बढ़ गया है, इस कारण मेट्रो डिपो में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिपो पर कई जगह लंगूर के कटआउट लगाए हैं, समय-समय पर स्पीकर से लंगूर की आवाज भी निकाली जाती है, जिसे सुनकर बंदर दूर भाग जाते हैं।
शहर में तमाम जगह बंदरों का जमावड़ा देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कई स्कूल, रेलवे स्टेशन और अन्य कई सरकारी संस्थानों में लंगूर के कटआउट लगाए जा चुके हैं।
अब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा पीएसी ग्राउंड पर स्थित मेट्रो डिपो में भी बंदरों की रोकथाम के लिए लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं। मेट्रो डिपो के आसपास और अंदर कई कटआउट लगाए गए हैं। जिससे कि बंदर मेट्रो डिपो के आसपास न भटकें। 
___________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments