Agra News: खबरें आगरा की......

शिव महापुराण पुराण एवं शिव सहस्त्रार्चन का  आयोजन 22 से
आगरा, 20 दिसंबर। संस्कार पाठशाला भोगीपुरा शाहगंज के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण पुराण एवं शिव सहस्त्रार्चन का दिव्य आयोजन 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पं. किशोर कुमार लवानियां और यज्ञाचार्य राहुल रावत होंगे। कथा स्थल भोगीपुरा फेस-1, पुरानी चुंगी के पीछे, शाहगंज रहेगा। मंगल कलश यात्रा 22 दिसंबर को प्रातः नौ बजे पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कथास्थल तक आएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शुरू होगी।
यज्ञाचार्य पं. राहुल रावत ने बताया कि कथा का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण एवं बाल संस्कारों को प्रोत्साहन देना है। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण में 24000 श्लोक और सात संहिता हैं -
1-विश्वेस्वर संहिता, 2-रुद्र संहिता, 3-सत रुद्र संहिता, 4-कोटिरुद्र संहिता, 5-उमा संहिता, 6-कैलाश संहिता, 7-वायवीय संहिता। इन संहिताओं में जो-जो कथाएं प्राप्त होंगी, उनका कथाओं का वर्णन किया जायेगा।कथा महोत्सव के दौरान नित्य संस्कार पाठशाला के बच्चों द्वारा पौराणिक श्लोक का गान भी होगा।
__________________________________
व्यापारी समस्याओं के निस्तारण की मांग
आगरा, 20 दिसंबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की अतिथि वन में हुई बैठक में प्रांतीय सम्मेलन में उठाई गई मांगों को दोहराया गया। 
बैठक में जीएसटी की जटिलताओं, व्यापारियों को पेंशन, स्टॉक के बीमे, मंडी शुल्क समाप्ति की मांग की गई। साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग को राज्यसभा की सदस्यता दिए जाने की मांग की गई। बैठक में मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री  चंद्र मोहन खंडेलवाल, शरद अग्रवाल, अर्चित गर्ग, अशोक गोयल, मनोज जैन, वीर बहादुर सिंह, शुभम गोयल, सुनील मित्तल, मोहन कुमार राठौर आदि उपस्थित थे।
__________________________________
टैक्सेशन बार ने किया पदाधिकारियों का सम्मान
आगरा, 20 दिसंबर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन आगरा द्वारा ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर के पदाधिकारियों मनोज शर्मा, अनिल आदर्श जैन और भुवनेंद्र वार्ष्णेय का स्वागत राज्य वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय जयपुर हाउस में किया गया।
स्वागत समारोह में आर पी दीक्षित, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राकेश बाबू गर्ग, अक्षय कुलश्रेष्ठ, सीताराम छावड़ा, राजेन्द्र पाल, विशाल बिन्दल, अमित सिंघल, सतीश कुशवाह, संजय भटनागर, अनुराग भटनागर, अखिलेश भटनागर, संजीव यादव, रोहन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनील शर्मा, उमेश गुप्ता उपस्थित रहे।
__________________________________
रोजगार मेले में 2300 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन
आगरा, 20 दिसंबर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं काउंसलिंग आगरा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज प्रांगण में रोजगार मेला-2023 आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 2300 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया।
निजी क्षेत्र के 42 नियोजकों द्वारा 3000 रिक्तियों हेतु भिन्न-भिन्न योग्यता, वेतन एवं नियुक्ति स्थल के अनुसार हजारों युवाओं के साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न की गई। मेले के दिन 3900 युवाओं द्वारा साक्षात्कार हेतु पंजीयन कराया। इसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 2015 युवाओं को भिन्न भिन्न पदों के चयन किया। इनमें से चयनित 20 अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आगरा कालेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ल, सहायक निदेशक सेवा नियोजन चंद्रचूड़ दुबे, सौरभ परमार, सुगंधा मंचासीन रहीं। संचालन सुनीता द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुनीता गुप्ता ने किया।
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments