खबरें आगरा की........

दीवानी परिसर में संपन्न हुआ थाना पैरोकारों का छठवां सम्मान समारोह 
आगरा, 08 नवंबर। पुलिस प्रशासन और न्याय पालिका के बीच पैरोकार एक सेतु का निर्माण करते हैं। यदि यह शिथिल हो जाएंगे तो न्याय पालिका को कार्य करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इसीलिए कहा जाता है कि थाना पैरोकार दांडिक न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इन्हें सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यह उद्गार बुधवार को जनपद न्यायाधीश विवेक सिंगल ने छठवें पैरोकार सम्मान समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट पैरोकारी के लिए 21 पैरोकारों का सम्मान किया गया। 
बुधवार को दीवानी परिसर में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह ने कहाकि थाना पैरोकार ऐसे नायक हैं जो न्याय और कानून व्यवस्था के सबसे निचले पायदान पर रहता है। शासकीय अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस वालों का सम्मान किया जाना, यह स्वागत योग्य कदम है। 
सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने कहा कि गवाहों को न्यायालय में समय से बुलाकर त्वरित न्याय की संकल्पना को साकार करने में पैरोकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डीजीसी बसंत गुप्ता ने कहा कि पैरोकारों का सम्मान हमारे उन साथियों का सम्मान है जिनकी तत्परता और समझदारी से शासकीय अधिवक्ता अपने कार्य को सफलतापूर्वक निष्कर्ष तक पहुंचा पाते हैं। 
कार्यक्रम में ऐडीशनल कमिश्नर केशव चौधरी, एडवोकेट अमिताभ शर्मा, राजेश कुलश्रेष्ठ, दुर्गविजय सिंह भैया, अरविंद मिश्रा, तरुण शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान समाजसेवी पूरन डावर, आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डा हरिदत्त शर्मा, अधिवक्ता विजय शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ, अशोक गुप्ता, डीजीसी सिविल धर्मेंद्र वर्मा डीजीसी रिवेन्यू कलेक्ट्रेट अशोक चौबे, राजेश कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित रहे।
______________________________

विधिक सेवा दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण/नेत्र परीक्षण शिविर
आगरा, 08 नवंबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के निर्देशन में नौ नवंबर को विधिक सेवा दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण/नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लगाया जाएगा।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ दिव्यानंद द्विवेदी ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में कल मुफीद ए आम इंटर कॉलेज से एनसीसी तथा विद्यालय के छात्रों के माध्यम से विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जनपद की समस्त तहसीलों एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा समस्त ब्लॉकों में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा पराविधिक स्वयंसेवकों के माध्यम से घर-घर जाकर विधिक सेवा दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।
______________________________
प्रदूषण करने वालों से चार लाख का जुर्माना वसूला
आगरा, 08 नवंबर। जिले में वायु प्रदूषण बढ़ने पर नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बिना ढके रखी गई भवन निर्माण सामग्री पर 52 जगहों पर कार्रवाई की और भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं से चार लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लोहामंडी में 24 जगहों से 1.22 लाख रुपये, छत्ता जोन में 8 जगहों से 96 हजार रुपये, ताजगंज में 10 जगहों से 39 हजार रुपये और हरीपर्वत से 10 जगहों से 1.07 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। बिना ढके भवन निर्माण सामग्री को रखने वाले विक्रेताओं से कहा गया है कि हर तीन दिन में उनकी चेकिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पानी का छिड़काव न करने और ढके बिना निर्माण सामग्री रखने पर फिर से जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने नुनिहाई में 64 किलो प्लास्टिक की चम्मच जब्त कीं, जिन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, वहीं रामबाग चौराहे पर कोयले से जलाई गई भट्ठी पर ढाबा संचालक पर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
____________________________
अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया
आगरा, 08 नवंबर। एस. एन. मेडिकल कॉलेज के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया। रेडियोलोजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ हरि सिंह ने बताया कि रेडियोलॉजी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 8 नवंबर 1895 को डब्ल्यू सी रोएंटजेन द्वारा एक्स किरणों की खोज का प्रतीक है।
इस अवसर पर विभाग के समस्त संकाय सदस्य एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया।
यह दिवस मनाने का उद्देश्य मानव कल्याण में विकिरण के सुरक्षित उपयोग के साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments