एकलव्य स्टेडियम में दिन भर चले फुटबॉल के मुकाबले

आगरा, 09 सितंबर। क्षेत्रीय खेल कार्यालय,
आगरा एवं जिला फुटबाल संघ के समन्वय से  एकलव्य स्पोर्टस चल रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सात मुकाबले हुए। 
पहला मैच अयोध्या मण्डल और विन्ध्यांचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें विन्ध्यांचल मण्डल 7-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच गोरखपुर मण्डल और झांसी
मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 3-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच वाराणसी बनाम
मुरादाबाद खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 9-0 से विजेता रहा। 
चौथा मैच मेरठ और सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 8-0 से विजेता रहा। पांचवा मैच आजमगढ़ बनाम प्रयागराज खेला गया जिसमें आजमगढ मण्डल 7-0 से विजयी रहा। छठा मैच आगरा बनाम बस्ती (संत कबीरनगर) के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल
3-0 से विजयी रहा। सातवां मैच लखनऊ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 11-0 से विजयी रहा। 
मैच कमीश्नर आरिफ नजमी चयनकर्ता मीराज खान, नासिर कमाल, पूजा भट्ट, राना अनवर, बिल्लू चौहान भी इस दौरान मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments