फतेहपुरसीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की रेलिंग से गिरकर मौत
आगरा, 21 सितम्बर। फतेहपुरसीकरी स्मारक में एक महिला पर्यटक रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला पर्यटक को स्मारक में आधे घंटे तक इलाज नहीं मिला। एंबुलेंस आने में भी करीब एक घंटा लग गया। गंभीर हालत में महिला पर्यटक को आगरा के एसएन इमरजेंसी रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान पर्यटक की मौत हो गई। घटना दोपहर दो बजे की है।
जानकारी के अनुसार, फ्रांस की विदेशी महिला पर्यटक सुजैन (60 वर्ष) अपने साथियों के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने आई थी। यहां पर वह एक रेलिंग के सहारे खड़ी थी। रेलिंग कमजोर होने के कारण करीब आठ-नौ फीट की ऊंचाई से महिला गिर गई। नीचे गिरने के बाद वह बेहोश हो गई। काफी देर तक पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया गया।
करीब एक घंटे बाद किरावली से एंबुलेंस आई। इसके बाद उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। हालत गंभीर होने पर रेनबो हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया। रेनबो हॉस्पीटल के जीएम राकेश आहूजा ने बताया कि पर्यटक को जब उनके यहां लाया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा लगवाई गई रेलिंग काफी समय से लूज पड़ी थी।
हादसे के बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने मीडिया से कहा कि फ्रांसीसी पर्यटकों का एक समूह फ़तेहपुर सीकरी किले के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास तुर्की सुल्ताना महल में सेल्फी ले रहा था, तभी उनके वज़न के कारण रेलिंग टूट गई। सभी पर्यटक ख़ुद को सँभालने में सफल रहे लेकिन एक महिला लगभग पांच फीट ऊंचे मंच से पत्थर के फर्श पर गिरकर घायल हो गई। उन्होंने कहा कि हालांकि पर्यटक को कोई रक्तस्राव होता नहीं दिखा लेकिन पर्यटक बेहोश थी, इसलिए संभवत: सिर में चोट लगी थी। स्मारक पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों ने तुरंत 108 डायल करके आपातकालीन एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन एम्बुलेंस को आने में समय लग गया। इस बीच, स्मारक पर मौजूद कुछ गाइडों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और घायल पर्यटक को वहाँ से ले गए। पटेल ने कहा कि पर्यटकों का समूह उदयपुर से फतेहपुर सीकरी आया था और यहां आने से पहले भरतपुर में रुका था। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आगरा को घटना की जानकारी दे दी गई थी और टूर लीडर के साथ समन्वय करने के लिए एक एएसआई अधिकारी को अस्पताल भेजा गया था, लेकिन जब तक अधिकारी अस्पताल पहुंचे तब तक पर्यटक की मौत हो चुकी थी।
____________________________
Post a Comment
0 Comments