विंध्याचल ने जीता प्रदेशीय जूनियर फुटबाल का उदघाटन मैच

आगरा, 09 अगस्त। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने बुधवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेशीय जूनियर वर्ग बालक फुटबाल प्रतियोगिता उदघाटन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल एवं स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ सहित कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं।
मंडलायुक्त ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
खेल निदेशालय एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मुख्य अतिथि का स्वागत क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने किया। 
आज खेले गये फुटबाल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।  उदघाटन मैच में विध्यांचल मण्डल की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में देवीपाटन मण्डल की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। दूसरा मैच वाराणसी बनाम सी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 12-0 से विजयी रही। तीसरा मैच प्रयागराज बनाम अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल 2-1 से विजयी रही। बरेली मण्डल बनाम आजमगढ़ में आजमगढ मण्डल 5- 0 से विजयी रहा।
_______

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments