पूज्य सिंधी महापंचायत का गठन, जीवतराम करीरा अध्यक्ष बने
आगरा, 17 अगस्त। श्री कृष्ण गौशाला में सिंधी समाज की वृहद बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पूज्य सिंधी महापंचायत आगरा महानगर के गठन का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ समाजसेवी जीवतराम करीरा इसके अध्यक्ष बनाए गए।
इसके अलावा हेमंत भोजवानी महामंत्री, सुंदरलाल हरजानी कोषाध्यक्ष, सूर्यप्रकाश मदनानी, नंदलाल आयलानी, कहैन्यालाल मानवानी, हीरालाल त्रिलोकानी, श्याम भोजवानी, महेश मंघरानी व भोजराज लालवानी उपाध्यक्ष चुने गए। शोभाराम पुरसनानी व वासदेव ग्यामलानी को मुख्य संरक्षक चुना गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने कहा कि महापंचायत हमेशा गरीब, असहाय व समाजसेवा के लिऐ हमेशा अग्रणी रहेगी एवम अन्य पदाधिकारीयों की घोषणा शीघ्र की जाऐगी। बैठक में जितेंद्र त्रिलोकानी, टेकचंद चिभरानी, सुरेश सीतलानी, ठाकुर आवतानी, नारायनदास लालवानी, नरेंद्र पुरसनानी, जेठा भाई, जेपी धर्मानी, लालचंद मोटवानी, रामचंद्र छाबड़िया, नानकचंद जगवानी, रमेश बालानी, तीर्थदास वरलानी, जे के मदनानी, हरीश टहलियानी चिम्मन पेरवानी जीतू तुलसियानी तुलजाराम जयप्रकाश जगदीश सोभनानी मोहन धर्मानी नरेश बत्रा भारत वाधवानी के लाल त्रिलोकानी टेकचंद सुखलानी एस के वीरानी घनश्याम हेमलानी सनी ग्यामलानी डा० रमेश आनन्दानी अनूप भोजवानी विजय भाटिया रवि गिडवानी संजय नोतनानी सुंदर चेतवानी लक्ष्मण भावनानी दिनेश नोतनानी लक्ष्मण कल्याणी मास्टर मोहनलाल हीरालाल वाधवानी नरेश लखवानी प्रदीप वनवारी प्रकाश मंगवानी गुलाबचंद अशोक मुलानी मनीष बाबानी मेघराज लाडकानी खेमचंद तेजानी मनोहर हंस महेश अजय करीरा सोनी नंदू भाई दिलीप खेमानी हरीश लालवानी आदि उपस्थित थे।
________________
Post a Comment
0 Comments