जनप्रतिनिधियों ने गिनाए अपने क्षेत्र के विकास कार्य
आगरा, 18 जून। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर उपलब्धियों के प्रचार में जुट गई है। माना जा रहा है कि यह अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनावों की तैयारियों का ही हिस्सा है। केंद्र और राज्य सरकारों में सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की उपलब्धियां मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका अनुपालन भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज रविवार को उत्तरी क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल और दक्षिणी क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी-अपनी उपलब्धियां बताई।
विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर विधानसभा में अनेक विकास कार्य हुए हैं तथा अनेक कार्य होने वाले हैं। नगला बूढ़ी खन्दारी पर वन विभाग की 50 हेक्टेयर भूमि में से 05 हेक्टेयर भूमि "नगर वन" का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है एक वर्ष में तैयार होने वाले इस "नगर वन" में औषधि वाटिका, नक्षत्र वाटिका, धार्मिक वाटिका के साथ-साथ 14 फीट ऊँचा टावर बनाया जाएगा। वर्षा के जल एकत्रीकरण के लिए एक तालाब भी बनेगा। जनता के लिए ओपन जिम, पाथवे, पंचवटी का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। "नगर वन" में चिल्ड्रन पार्क व नौका विहार की व्यवस्था रहेगी। आगरा नगर में सबसे बड़े उद्यान के रूप में विकसित होने वाला यह स्थल रमणीक स्थल रूप में विकसित होगा। इसी प्रकार पालीवाल पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। लक्ष्मण झूला प्रारम्भ हो गया है। नौका विहार के पानी को स्वच्छ किया जा रहा है। पाथवें, योग केन्द्र बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जोंस पब्लिक लाइब्रेरी का नाम बदलकर श्री अधीश पुस्तकालय करने का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा पारित हो चुका है। यहां का वाचनालय भी सुबह व शाम खोला जाता है।
उन्होंने बताया कि बल्केश्वर, कमला नगर, दयालबाग आवास विकास क्षेत्र के अधिकांश पार्कों की बाउंड्री बन चुकी है। जन सहयोग से अनेक पार्क व्यवस्थित हुए हैं। वर्ष 2017 तक उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 30% सीवर लाइन व पानी की लाइनें थी। 05 वर्षों में अब 70% क्षेत्र में सीवन लाइन व पानी की लाइनें कार्यरत हो चुकी हैं। जुलाई के अंत तक कमला नगर विस्तार की अधिकांश कॉलोनियों में पर्याप्त मात्रा में गंगाजल समय पर मिलने लगेगा। खंडेलवाल ने अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
________________________
आगरा। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने रविवार को सर्किट हाउस में अपने विधानसभा क्षेत्र में अब तक के विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहाकि पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में पेयजल समस्या के निदान के लिए 2800 करोड़ रुपए खर्च हुए। गंगाजल परियोजना के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 190 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई। एकमात्र जिला महिला चिकित्सालय की हालात सुधारने के लिए भी 100 करोड़ रुपये की लागत से चिकित्सकीय सुविधाओं युक्त भवन का निर्माण कराया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज को 17 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराई जिससे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अन्य सुविधाओं को विकसित किया जा सके। क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से सड़क गलियों का निर्माण एवं कम्युनिटी हॉल का निर्माण कराया गया। पेठा उद्योग के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के आवासीय क्षेत्रों में भी पाइप के माध्यम से गैस उपलब्ध कराई गई।
शास्त्रीपुरम क्षेत्र में आईटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है। जिला प्रशासन के माध्यम से 800 एकड़ जमीन चिन्हित करने का प्रयास चल रहा है, जहां पर आईटी सिटी डवलप की जाएगी। इसके अलावा आगरा में नक्षत्र शाला और साइंस पार्क विकसित कराने के लिए भी 15 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments