खबरें आगरा की.......

भाजपा पार्षदों से ले लिया बदला!
आगरा। अग्रवाल युवा संगठन ने आज भाजपा पार्षदों से बदला ले लिया। संगठन के संस्थापक विनोद अग्रवाल ने बताया कि रविवार को मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान के साथ साथ अग्रवाल वैश्य समाज के सभी पार्षदों का सम्मान समारोह भी रखा गया था लेकिन जिस तरीके से विगत 10 जून को अग्रवाल समाज के कार्यक्रम का बहिष्कार भाजपा के सभी पार्षदों में किया था उसी प्रकार आज युवा संगठन ने भाजपा के पार्षदों का बहिष्कार कर दिया और किसी का भी सम्मान समारोह नहीं किया। 
अग्रवाल समाज के कक्षा दस एवं कक्षा बारह के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आज लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के महासचिव  डॉ बी डी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सरजू बंसल, गणेश बंसल, अम्बुज अग्रवाल, प्रतीक गोयल ने किया। संगठन द्वारा कक्षा 10th कक्षा 12th एवं नीट में पास 60-70 बच्चों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
_____________________________
"मानवता" थीम पर सामूहिक योगाभ्यास 
आगरा, 18 जून। ब्रह्माकुमारीज के ईदगाह स्थित केंद्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में "मानवता" थीम आधारित सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन चमरोली स्थित शांति वाटिका प्रांगण में किया गया।
केंद्र प्रभारी अश्विना दीदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वाथ्य संवर्धन हेतु संवेग नियंत्रण, आंतरिक संतुलन, स्नायु तन्त्र रोगों से मुक्ति के लिए ध्यान योग साधना अति महत्वपूर्ण  है। आज असंख्य लोग इस उपयोगी साधना से शिथिली करण प्राप्त कर रहे हैं।
_____________________________
ताज के मुख्य गुंबद पर डांस का वीडियो वायरल
आगरा। ताजमहल के मुख्य गुंबद पर प्रतिबंध के बाद भी एक युवती ने डांस का वीडियो बनाया। वह मुख्य गुंबद पर डांस करती रही, लेकिन वहां तैनात एएसआई कर्मी और सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी। युवती के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। ताजमहल मुख्य गुंबद पर वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। ऐसे में यहां पर कोई गतिविधि भी नहीं हो सकती। मगर, तीन पहले एक युवती ने मुख्य गुंबद पर डांस की रील बनाई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवती डांस कर रही है। उसके साथ आया युवक मोबाइल से उसकी वीडियो बना रहा है। युवती के डांस करने पर वहां मौजूद पर्यटक उसे देख रहे हैं। डांस का वीडियो वहां मौजूद किसी पर्यटक ने बनाया है। अब वीडियो को वायरल किया गया है। इस संबंध में ताजमहल के संरक्षण सहायक का कहना है कि वीडियो के बारे में जानकारी कराई जा रही है।
_____________________________
खंडेलवाल क्लब ने लगाया स्वास्थ्य शिविर 
आगरा। खंडेलवाल क्लब के तत्वावधान में रविवार को भोलानाथ  खंडेलवाल की स्मृति में खंडेलवाल सेवा सदन, शाहगंज रोड पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पर किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि  विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुनील विकल एवं मुकेश जैन ने किया। 
रक्तदान शिविर में 45 सदस्यों ने रक्तदान किया। नेत्र जांच शिविर में 200  लोगों ने  नेत्र परीक्षण कराए। स्वास्थ्य शिविर डॉ अनुपम शर्मा, डा मुकेश अग्रवाल, डा अंजू शर्मा, डॉ भारती अग्रवाल, डॉ प्राची शर्मा, डॉ दीपक परोलिया, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने 204 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। करीब 185 लोगों ने कानों की जांच भी कराई। खंडेलवाल क्लब के अध्यक्ष राज किशोर खंडेलवाल ने सभी का स्वागत किया।
_____________________________
आर बी एस इंटर कॉलेज विजेता
आगरा। आर बी एस डिग्री कॉलेज में चल रहे क्रिकेट शिविर में अवधेश चंद्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आर बी एस इंटर कॉलेज ने जीत लिया।
कॉस्मॉस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन बनाए। रोबिंन ने नाबाद 61 और अमित गर्ग ने 29 रन बनाए। आर बी एस की तरफ से जीतू, लक्ष्य और वंश ने 2-2 विकेट लिए। आर बी एस की टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बना प्रतियोगिता अपने नाम की। आर बी एस की और से सौरव ने 54 और रवि ने 33 रन बनाए। कॉस्मॉस की और से साहिल और मनीष ने 3 -3 विकेट लिए। मैच के बाद दोनों टीमों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सौरभ को दिया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित गर्ग, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ मनीष व प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी जीतू कश्यप को चुना गया। आज के कार्यक्रम के मुख्त अतिथि डॉ हेमेंद्र चतुर्वेदी रहे व विशिष्ट अतिथियों में प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार, गुंजन चतुर्वेदी, कॉलेज के खेलकूद सचिव डॉ धनंजय सिंह, सी ए ए के हजेला, सीनियर एडवोकेट बनवारी लाल गुप्ता व बलदेव भटनागर उपस्थित रहे। संयोजक गौरव चतुर्वेदी ने सभी का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ ख्वाजा निशात हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मैच का संचालन सौम्य मिश्रा ने किया। सुबह मैच का उद्घाटन पूर्व पुलिस अधिकारी एन के यादव ने किया। मैच के अंपायर मोमिन हुसैन व अनुपम रहे। 
_____________________________
प्रदीप भाटी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष
आगरा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप भाटी को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया है । परंपरागत भदावर राजघराने का यह पद बन चुका था। नए नियम के अनुसार दो बार से ज्यादा कोई अध्यक्ष नहीं बन सकता, जिससे अरिदमन सिंह के स्थान पर किसान नेता प्रदीप भाटी को उम्मीदवार बनाया गया था। भाटी भाजपा के संगठन में तीस साल से जुड़े हुए हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments