चैंबर में अधूरे भवन का फीता कटवाया गया, "शानदार निर्माण" के लिए दो पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान भी

आगरा, 14 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के जीवनी मंडी स्थित भवन के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्व घोषित समय सीमा निकलने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। आज शुक्रवार को शहर में आए किर्लोस्कर कंपनी के निदेशक अमन किर्लोस्कर के हाथों अधूरे भवन का फीता कटवाया गया। इस दौरान "शानदार निर्माण" का श्रेय देते हुए दो पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान भी कर दिया गया।
करीब 45 लाख रुपये का अनुमानित व्यय मानते हुए चैंबर भवन को भव्य तीन मंजिला स्वरूप देने का काम पिछले वर्ष शुरू कराया गया था। निवर्तमान अध्यक्ष ने शुरुआत में इस कार्य को अपने कार्यकाल में ही पूरा करा देने का वायदा किया था। लेकिन यह कार्य पूरा नहीं हो सका। निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से कहा था कि पांच-छह दिन का काम शेष रह गया है। उनके इस आश्वासन को देखते हुए वर्तमान अध्यक्ष ने 14-15 अप्रैल को शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे किर्लोस्कर कंपनी के निदेशक अमन किर्लोस्कर से भवन का फीता कटवाने का कार्यक्रम तय कर लिया। इधर इस तिथि तक भी चैंबर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा नहीं हो सका तो आज केवल प्रथम तल पर बने कार्यालय का ही फीता कटवाकर औपचारिकता पूरी की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के हाथों चैंबर के "शानदार जीर्णोद्धार" के लिए निवर्तमान अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी कर दिया गया। जबकि जीर्णोद्धार की हालत यह है कि अभी भूतल का हॉल उधड़ा पड़ा है। द्वितीय तल पर बनाए जा रहे रिकार्ड रूम में भी काम बाकी है। चैंबर सदस्यों ने दबी जबान से इस सम्मान पर सवाल उठाते हुए कहा कि सम्मान की ऐसी क्या जल्दी थी, यदि करना ही था तो कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाना चाहिए था। दूसरा सवाल यह कि चैंबर में चार पदाधिकारी मुख्य होते हैं, बाकी दो निवर्तमान पदाधिकारियों को क्यों भुला दिया गया।
तीन बार होगा उदघाटन?
इस बारे में पूछे जाने पर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि उत्साहवर्धन के लिए ये सम्मान किए गए। उन्होंने कहा कि आज केवल प्रथम तल के कार्यालय का उदघाटन था, भूतल तैयार होने पर उसका उदघाटन भी करा लेंगे। गौरतलब है कि नई कार्यकारिणी प्रथम तल के कार्यालय का हवन-पूजन विगत एक अप्रैल को ही कर चुकी है। 
अमन किर्लोस्कर ने साझा किये अनुभव 
किर्लोस्कर कम्पनी के अमन किर्लोस्कर ने चैम्बर पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए अपने अनुभव साझा किये। उनका स्वागत चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शांतिस्वरूप गोयल, अमर मित्तल, सीताराम अग्रवाल आदि ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल ने किया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments