प्रतिभाशाली शहान की एक और उपलब्धि, इंडियन कार रेसिंग लीग में चयन
चार बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का अवार्ड भी मिल चुका है
आगरा, 05 नवम्बर। शहर के प्रतिभाशाली युवा कार रेसर शहान अली मोहसिन का चयन इंडियन कार रेसिंग लीग (आईआरएल) में हो गया है। वह स्पीड डीमंज दिल्ली की टीम से रेस में प्रतिभाग करेंगे। आईआरएल, आईपीएल की तर्ज़ पर बनायी गयी रेसिंग लीग है, जिसमें पांच शहरों की टीम होंगी।
इस प्रतियोगिता में हर टीम के पास दो कार और चार ड्राइवर होंगे। इन चार ड्राइवर में एक विदेशी पुरुष, एक महिला ड्राइवर, एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर और एक भारतीय राष्ट्रीय ड्राइवर का होना जरूरी है। ड्राइवर का चयन आईआरएल के आयोजक और टीम के प्रबंधन द्वारा ड्रा से किया जाता है। टीम का चयन ड्राइवर के अधिकार में नहीं है।
यह जानकारी शहान के पिता व मेंटर शाहरू मोहसिन ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली की टीम में शहान अली मोहसिन के अलावा आस्ट्रेलिया के मिच गिल्बर्ट, फ़्रान्स की महिला ड्राइवर सिलिया मार्टिन और बैंगलुरु के आकाश गौड़ा शामिल हैं। 18 वर्षीय शहान भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियन 2021 होने के साथ एक बार एशियन कार्टिंग चैंपियन और चार बार भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। उनको चार बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का अवार्ड भी मिल चुका है।
स्पीड डीमंज दिल्ली के अलावा हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स, गोवा एसेज, बैंगलोर स्पीडस्टर्स, चेन्नई टर्बो राइडर्स की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। आईआरएल में रेस करने वाली कारें वुल्फ़ रेसिंग इटली की होंगी और वुल्फ़ रेसिंग इटली के इंजीनियर और मकैनिक तकनीकी सपोर्ट प्रदान करेंगे।
मोहसिन ने बताया कि रेसिंग के चार राउंड होंगे, पहला 19 से 20 नवंबर हैदराबाद स्ट्रीट सर्किट, दूसरा 25 से 27 नवंबर एमएमआरटी मद्रास, तीसरा दो से चार दिसंबर एमएमआईटी मद्रास और चौथा 10 से 11 दिसंबर हैदराबाद स्ट्रीट सर्किट पर होगा।
हैदराबाद की रेस सिटी सर्किट में होगी, जिसके लिए टैंकबंद रोड को तैयार किया जा रहा है, देश में यह पहली बार शहर की सड़कों पर रेस का आयोजन होगा। इसके लिए एफआईए द्वारा तय किए मनकों के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
एक अलग अनुभव होगा
आईआरएल में रेस के लिए चुने जाने पर में बहुत प्रसन्न हूं। विभिन्न देशों के ड्राइवर के साथ भारत में रेस करना एक अलग अनुभव होगा और हैदराबाद की सड़कों पर होने वाली रेस के लिए तो में बहुत उत्साहित हूं।
शहान अली मोहसिन, कार रेसर
Post a Comment
0 Comments