खबरें आगरा की-2...........
आगरा। विशाखापट्टनम में बीते गुरुवार की सुबह मृत खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के बसई निवासी नौसेना जवान हरेश सिंह का पार्थिव रविवार को पैतृक गांव पहुंचेगा। इसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को नौसेना के जवान हरीश सिंह के निधन के बाद उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर इंडियन नेवी के अधिकारियों ने उसके पार्थिव शरीर को गांव भेजने से इंकार कर दिया था। नौसेना जवान के पार्थिव शरीर को गांव न भेजने पर उनके परिजन अनशन पर बैठ गए और शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। शनिवार की सुबह नौसेना अधिकारी का फोन हरेश के परिजन के पास आया। हरेश के भाई विष्णु को बताया गया कि सुबह हरेश का पार्थिव शरीर रविवार सुबह छः बजे सलामी देने के बाद आठ बजे विशाखापट्टनम से नौसेना के अधिकारी वायुयान से निकलेंगे और आगरा एयर पोर्ट पर साढ़े बारह बजे तक आ जाएंगे। जिसके बाद आर्मी की गाड़ी से दोपहर दो बजे के आसपास पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंच जाएगा। पैतृक गांव पहुंचने पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
-----------
आईएमए का डॉक्टर्स स्पोर्ट्स ईवेंट-2022 आज
आगरा। आईएमए डॉक्टर्स स्पोर्ट्स ईवेंट- 2022 इस बार 11 सितंबर, रविवार को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
शहर के 175 चिकित्सक स्वीमिंग, शतरंज, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो और टग ऑफ वार सहित नौ खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव होंगे।
---------------
60 प्रतिशत पुलिसकर्मियों का बीपी हाई
आगरा। सभी थानों में इन दिनों मेडिकल कैंप लग रहा है। हर थाने में लगभग आधे पुलिस कर्मियों का बीपी हाई है। आज शनिवार को कमला नगर थाने में लगे मेडिकल कैंप में करीब 60 प्रतिशत पुलिसकर्मियों का बीपी हाई निकला।
चौकी प्रभारी कमला नगर अंकित चौहान का 151, चौकी प्रभारी बलकेश्वर सुमित नागर का 153, पूर्व में चौकी प्रभारी बलकेश्वर रहे सुनील कुमार जो वर्तमान में थाने से अटैच चल रहे हैं उनका सर्वाधिक 160 बीपी निकला। अधिकतर पुलिसकर्मियों का बीपी हाई देख चिकित्सक ने उनसे कहा कि वह अपनी नींद पूरी लें। इसके साथ ही किसी तरह का तनाव न लें।
-------------------
बाइक से 12000 किमी का सफर तय कर रहे पिता-पुत्र
आगरा। कोलाकाता से पिता-पुत्र प्रदूषण मुक्त धरा का संदेश लेकर हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं। सोमिरन घोषाल जो एक पूर्व एनएसजी, ब्लैक कैट कमांडो हैं, सेव द साॅइल मिशन के तहत इस यात्रा पर निकले हैं, जिसमें उनके साथ उनका पुत्र शायन भी है। शुक्रवार को शहर में पहुंचने पर इन दोनों ही राइडर्स का जोरदार स्वागत हुआ।
पश्चिम बंगाल में संस्था कंसर्न फाॅर अर्थ प्रदूषण नियंत्रण और पौधारोपण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। सोमिरन इस संस्था के सदस्य हैं। वे सदगुरू द्वारा शुरू किए गए मिट्टी बचाओ मिशन को बढ़ावा देने व जागरूकता लाने के लिए वे कोलकाता से लेह और कोयंबटूर तक मोटर साइकिल यात्रा पर अपने बेटे शायन के साथ निकले हैं। 16 राज्यों में 12000 किमी से अधिक की यात्रा कर वापस कोलकाता लौटने की योजना है। आगरा में लीडर्स आगरा, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम ने बाइक राइडर्स को भव्य स्वागत किया।
-------------------
दरी कारखाने में चोरी
आगरा। फतेहपुर सीकरी के इस्लाम गंज में दरी कारखाने से चोरों ने लगभग अस्सी हजार रुपये कीमत की मशीनें व इलेक्ट्रिक सामान चुरा लिया गया।
शब्बीर मिर्जा पुत्र लच्छो मिर्जा का इस्लाम गंज में दरी कारखाना है गुरुवार को शब्बीर कारखाने को बंद कर गया था। शुक्रवार की सुबह जब कारखाने में पहुंचा तो देखा कि चोरों द्वारा आठवीं ग्राइंडर मशीन स्टेबलाइजर कॉपर केवल 100 मीटर व अन्य सामान चुरा लिया गया है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
-----------------------------------
Post a Comment
0 Comments