खबरें आगरा की............... News At A Glance
ताजमहल में युवती को उसका खोया पर्स लौटाया
आगरा, 10 जुलाई। ताजमहल में तैनात कर्मचारियों ने एक बार फिर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने का परिचय दिया है। आज रविवार को ताजमहल देखने पहुंची युवती का पर्स परिसर में कहीं छूट गया।
युवती इंद्रा रानी को कुछ देर बाद याद आया कि उसका पर्स खो गया है तो वह परेशान हो उठी। यह पर्स सुरक्षा में तैनात गार्ड नरेश शर्मा को मिला तो उसने पर्स को परिसर में स्थित एएसआई कार्यालय में
तनुज शर्मा के पास जमा कर दिया। बाद में परेशान युवती इंद्रा से पूछताछ के बाद पर्स उसके हवाले कर दिया गया। पर्स में चार हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और घर की चाबियां थी। सभी सामान सहित सही सलामत मिलने पर इंद्रा का चेहरा खिल गया।
------------------------------------
अमरनाथ गये आगरा के 13 श्रद्धालु पंचतरणी में फंसे
आगरा। बादल फटने के बाद अमरनाथ यात्रा रोक दिए जाने से जिले के भी एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु फंस गए हैं।
मिली सूचना के अनुसार जिले के बाह, जरार कस्बे से गए 13 श्रद्धालु पंचतरणी में फंस गए हैं। यहां श्रद्धालुओं से वापस लौटने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है। मगर, श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कई अन्य श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम रुके हुए हैं।
एक जुलाई को बस से बाह और जरार से 13 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इनमें शामिल उपदेश सविता ने बताया कि पांच जुलाई को पहलगाम से यात्रा शुरू की। शुक्रवार शाम को अमरनाथ गुफा से छह किलोमीटर पहले पंचतरणी पहुंच गए, उसी समय गुफा के पास बादल फट गए। यात्रा रोक दी गई, रात 2.30 बजे कुछ श्रद्धालु अमरनाथ गुफा से लौटे। उन्होंने बताया कि गुफा के पास लगे टेंट नष्ट हो गए हैं। कई जगह संपर्क मार्ग भी टूट गया है। शनिवार सुबह से ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया। पंचतरणी से हेलीकाप्टर उड़ान भरते दिखाई दिए। इसके साथ ही घोषणा की जा रही है कि वापस लौट सकते हैं, वापस जाने का रास्ता साफ है। मगर, पांच हजार श्रद्धालु पंचतरणी में हैं। अमरनाथ यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यहां भंडारों का आयोजन हो रहा है, कोई परेशानी नहीं है। सेना के टेंट में ठहरने की व्यवस्था है। परिवारीजनों से फोन पर संपर्क में हैं। उदेश कुमार, गणेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, राजकुमार भारद्वाज, मनीष, रामकुमार, मुकेश चंद गुप्ता, नीरज सविता, वासुदेव, डा. भगवान सिंह कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, रजत गुप्ता, सुजीत गुप्ता पंचतरणी में फंसे हुए हैं।
---------------------------------
ताजगंज के गांव श्यामो में एटीएम को तोड़ने का प्रयास
आगरा। ताजगंज क्षेत्र के गांव श्यामो मोड़ स्थित मार्केट में लगे इंडिया वन कंपनी के एटीएम को विगत रात्रि बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया। उसकी स्क्रीन को तोड़ा गया। इसके बाद मशीन को उठाकर ले जाने की कोशिश की गई। मगर, बदमाशों को सफलता नहीं मिली।
आज सुबह एटीएम से रुपये निकालने आए व्यक्ति ने एटीएम टूटा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है कि एटीएम को गिरा दिया गया था। कंपनी की टेक्निकल टीम को बुला लिया गया। प्रथमदृष्टया कैश सुरक्षित होना पाया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जिस मार्केट में एटीएम लगा है, उसमें रात में काफी लोग आसपास सोते हैं। मगर, रात को बारिश की वजह से लोग नहीं सो रहे थे। इसका फायदा बदमाशों ने उठाया।
----------–--------------
कस्टमर केयर नंबर डायल करने पर चंगुल में फांस रहे साइबर अपराधी
आगरा। सर्च इंजन गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजने वाले सावधान हो जाएं। साइबर अपराधियों ने इंटरनेट पर अपना जाल फैला रखा है। पिछले एक वर्ष में साइबर सेल में करीब सौ शिकायतें पहुंची हैं। साइबर अपराधियों ने कस्टमर केयर नंबर और हेल्प लाइन नंबरों का जाल बिछा लिया है। इन नंबरों पर काल करते ही लोग जाल में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
सिकंदरा के दहतोरा में शांति रेजीडेंसी निवासी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर शीलेश कुमार यादव ने फ्लिपकार्ट से एक प्लाजो खरीदा था। बाद में उसे रिटर्न करने के लिए 20 जून को कंपनी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा। गूगल से मिले नंबर पर काल की तो रिसीव नहीं हुई। बाद में एक अंजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने कंपनी का सर्विस एग्जीक्यूटिव बताया। उसने मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद खाते से 44,439 रुपये पार कर लिए। शीलेश कुमार ने मामले की शिकायत 1930 पर पंजीकृत कराई। इसके बाद सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि नामी कंपनियों ने अपनी वेबसाइट बनाई हुई हैं। इसमें कस्टमर केयर नंबर और हेल्प लाइन नंबर दिए गए हैं। कंपनी की वेब साइट पर जाकर इन नंबरों पर काल कर सकते हैं। सर्च इंजन गूगल पर हेल्प लाइन नंबर खोजने से बचें। क्योंकि इसमें ठगी की संभावना है।
Post a Comment
0 Comments