चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस कल से
आगरा, 11 मार्च। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन कल शनिवार से हरीपर्वत चौराहे के निकट स्थित होटल हॉलिडे इन पर किया गया है |
एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष गौरव बंसल, उपध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सचिव गौरव सिंघल व अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को कांफ्रेंस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय ककांफ्रेंस का उदघाटन अनिकेत सुनील तलाटी, उपाध्यक्ष, आईसीएआई, दिल्ली करेंगे। इस अवसर पर अभय कुमार छाजेड काउंसिल सदस्य, अनुज गोयल- काउंसिल सदस्य, ज्ञान चन्द्र मिश्रा- काउंसिल सदस्य, अतुल मेहरोत्रा- अध्यक्ष- सी.आई.आर.सी., शरद जैन, रीजनल काउंसिल सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
कांफ्रेंस में जय छैरा, अभय कुमार छाजेड, प्रमोद जैन, तरुण महाजन, अतुल्य भट्ट, विनोद कुमार गुप्ता व धनंजय लोचवे द्वारा दो दिन तक विभिन्न सत्रों में सीए सदस्यों को कामकाज के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके निदान, नेटवर्किंग की उपयोगिता, कंपनी अधिनियम, स्टार्ट-अप, आईपीओ व क्रिप्टो एक्सचेंज पर मार्गदर्शन किया जायेगा।
आज प्रेसवार्ता के दौरान मोहनलाल कुकरेजा, शरद पालीवाल समेत प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments