ब्यूटी पार्लर में लगी आग, सामान जलकर राख
आगरा, 12 दिसम्बर। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस-2 में शुक्रवार की सुबह एक ब्यूटी पार्लर में आग लग गई। फलस्वरूप पार्लर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुँची अग्निशमन विभाग दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
चंदा ब्यूटी पार्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। संचालिका पूनम सिंह का कहना है कि वह बुधवार को पार्लर की सभी लाइटें और मीटर की एमसीबी बंद करके गई थीं। गुरुवार को पार्लर बंद रहता है।
शुक्रवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी। आशंका है कि किसी ने बिजली मीटर से छेड़छाड़ की, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना में पार्लर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments