आगरा में बड़े हनीट्रैप का पर्दाफाश! महिला समेत दो गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश, महिला बनाती थी वीडियो, गैंग करता था ब्लैकमेल

आगरा, 02 दिसम्बर। कमला नगर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक बड़े हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग से जुड़े एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गैंग के मुख्य संचालक तीन अभियुक्त अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग लोगों को जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये की वसूली करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन और पैन ड्राइव बरामद हुईं, जिनमें कई पीड़ितों के गोपनीय वीडियो और चैट्स मिले हैं। 
डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने मीडिया को बताया कि यह गैंग काफी समय से सक्रिय था और पैसे के लिए लोगों की जिंदगी और प्रतिष्ठा से खेल रहा था। गैंग के तीन मुख्य संचालक रियाज, प्रविंद्र और प्रवेश फरार हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह की मुख्य भूमिका महिला निभाती थी। वह पहले किसी व्यक्ति को दोस्ती के बहाने मिलने बुलाती, फिर मौका देखकर उसके साथ वीडियो बना लेती थी। इसके बाद गैंग का सदस्य रियाज खुद को पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित को धमकाता था। गिरोह पीड़ितों से चार से 12 लाख रुपये तक की उगाही करता था। अभी तक की जानकारी के अनुसार गिरोह ने कम से कम तीन लोगों को अपने जाल में फँसाकर लाखों रुपये की वसूली की।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन गतिविधि की तुरंत सूचना दें ताकि ऐसे गिरोहों पर नकेल कसी जा सके। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments