प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बोलीं- हमारे पास हर करदाता का हिसाब मौजूद, आगरावासियों को दयनीय न बताएं, पूरा आयकर जमा कराएं
आगरा, 12 दिसम्बर। उप्र (पश्चिम) एवं उत्तराखंड की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करन ने शुक्रवार को यहां कारोबारियों से ईमानदारी से अपना पूरा टैक्स जमा करने का आह्वान किया। उन्होंने कर अधिवक्ताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंटों से भी उम्मीद की कि वे आगरावासियों को दयनीय न बताएं, बल्कि उन्हें पूरा टैक्स जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
कानपुर से विशेष तौर पर यहां आईं अपर्णा करन संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयकर विभाग और नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम एवं संवाद सत्र को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि आगरा में ताज ट्रिपेजियम जोन की बंदिशें उद्योगों पर लागू हैं। लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह ताजमहल का शहर है और देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद शहर के एक कारोबारी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब ये अकेले ही टैक्स देने में एक बड़ी लकीर खींच सकते हैं तो अन्य कारोबारी उनका अनुसरण क्यों नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि आज विभाग के पास ऐसी तकनीकी है जिसे हमें टैक्स डाटा उपलब्ध हो जाता है। सभी को कर देकर देश की भागीदारी में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये। विजन 2047 में करदाताओं का सहयोग की अहम भूमिका निभायेगा।
उन्होंने कहा कि ठीक है कि आगरा में कुछेक उद्योग में संभावनाएं कम हुई हैं लेकिन फुटवियर, सोने-चांदी, पर्यटन सहित कई उद्योगों द्वारा टैक्स जमा करने का अनुपात बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए कुछ समय बाद अलग से आउटरीच कार्यक्रम किए जाएंगे।
कार्यक्रम में आयकर अधिकारियों द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से करदाताओं को आयकर अधिनियम से सम्बन्धित नवीनतम प्रावधानों, अनुपालन प्रक्रियाओं एवं करदाता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने यह भी समझाया कि किस क्षेत्र में कितना टैक्स जमा हो रहा है और क्या संभावनाएं हैं। कार्यक्रम को प्रधान आयकर आयुक्त-1 अनुपम कान्त गर्ग, प्रधान आयकर आयुक्त (प्रशासन) कानपुर एसएस भदौरिया ने भी संबोधित किया।
संचालन करते हुए नेशनल चैम्बर आगरा के पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने करदाताओं के समक्ष आने वाली परेशानियों को विस्तार से रखा। उन्होंने अपील के प्रभावी होने के बाद धन वापसी जारी करने में देरी समेत कई मुद्दे उठाए।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर अपर्णा करन, प्रधान आयकर आयुक्त कानपुर एस.एस. भदौरिया, प्रधान आयकर आयुक्त-1 अनुपम कांत गर्ग, प्रधान आयकर आयुक्त (ओएसडी)(डीआर), आईटीएटी सुकेश कुमार जैन, चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा, टैक्सेशन बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अक्षय कुमार कुलश्रेष्ठ, सीए एसोसियेशन के चेयरमैन गौरव सिंघल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। अध्यक्षीय संबोधन चैंबर उपाध्यक्ष विवेक जैन ने किया।
सीए प्रार्थना जालान, आयकर प्रकोष्ठ के को-चेयरमैन राजकिशोर खंडलेवाल, सीए दीपेंद्र मोहन गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित किया। चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल और प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments