Agra News: खबरें आगरा की....

डॉ श्रीवास्तव दंपत्ति ने सैनिक कल्याण बोर्ड को फिर दान की एक लाख रुपये की राशि 
आगरा, 18 दिसम्बर। केंद्रीय हिन्दी संस्थान से सेवानिवृत प्रोफेसर अश्वनी श्रीवास्तव और आरबीएस डिग्री कॉलेज से सेवानिवृत उनकी पत्नी डॉ माया श्रीवास्तव ने अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी कलेक्ट्रेट स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड को एक लाख रुपये की धनराशि दान की। इस अवसर पर पी डी जी नरेश सूद, मंजू मित्तल, सरोज गालव, डा. अरुणा प्रकाश उपस्थित रहीं। डा. अरुणा ने भी प्रोत्साहित हो कर 51,000/- का चेक भी दिया।
श्रीवास्तव दंपत्ति पिछले कुछ वर्षों से हर साल यह राशि दान करते आ रहे हैं। राशि का उपयोग वीरगति प्राप्त सैनिकों की वधुओं के कल्याण के लिए किया जाता है। 
__________________________________________
क्रिकेटर कार्तिक शर्मा का अभिनंदन 
आगरा, 18 दिसम्बर। आईपीएल में सीएसके के लिए 14.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए क्रिकेटर कार्तिक शर्मा का गुरुवार को अभिनंदन किया गया। कार्तिक का गणेश विहार सिकंदरा निवासी कुलदीप शर्मा और डॉ रीनेश मित्तल पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के घर आना हुआ।
कॉलोनी के सभी नागरिकों ने कार्तिक का ढोल नगाड़े, मालाओं से, बुके, स्मृति चिन्ह, मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा आशीष शर्मा कुलदीप शर्मा, सुमन शर्मा मनोज कटारा, हरेंद्र शर्मा शिवानी, डा रीनेश मित्तल ,राजेश मित्तल, मोहन शर्मा, ऋतु मित्तल, राखी शर्मा, अविशी मित्तल प्रीति मित्तल ए के एस चौहान, हर्षित गुप्ता, डॉली , भावना चौहान हरिओम गुप्ता आदि उपस्थित थे।
__________________________________________
आगरा मंडल व्यापार संगठन के प्रयासों से जीएसटी विभाग में बना व्यापारी कक्ष
आगरा, 18 दिसम्बर। राज्य जीएसटी विभाग परिसर में व्यापारी कक्ष बनकर तैयार हो गया है। अब व्यापारी बंधुओं को जीएसटी अधिकारियों से मीटिंग करने के लिए व्यापारी कक्ष उपलब्ध रहेगा।
यह जानकारी आगरा मंडल व्यापार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरीश चंद्र गोयल ने दी। गोयल द्वारा पिछले कई समय से जीएसटी विभाग को पत्र लिखकर जीएसटी विभाग में पूर्व की भांति व्यापारी कक्ष बनाए जाने की मांग की जा रही थी। संगठन ने एडिशनल कमिश्नर जीएसटी तथा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को भी पत्र लिखा था। 
गिरीश चंद्र गोयल ने गुरुवार को जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर पंकज गांधी एवं जॉइंट कमिश्नर ए.के. सिंह से मुलाकात कर व्यापारी कक्ष स्थापित करने के लिए धन्यवाद दिया। संगठन के चरणजीत थापर, पवन बंसल, गिरीश चंद्र गोयल, त्रिलोक चंद शर्मा, अरविंद कुमार बंसल ने भी आभार जताया।
__________________________________________
गांधीनगर में युवकों के बीच जमकर मारपीट
आगरा, 18 दिसम्बर। थाना हरीपर्वत के अंतर्गत गांधी नगर कालोनी में कार का शीशा खोलने पर पास की दो बस्तियों के युवकों में जमकर मारपीट हुई। आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कार सवार दो युवकों को लाठी डंडे, ईंट पत्थर से मारा। पुलिस ने छह नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के अनुसार, ऋषि राठौर निवासी रामबाग गल्ला मंडी अपनी टाटा पंच कार से अपने दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने आए थे। गांधी नगर चौराहे के पास पान की दुकान पर पान खाने रुके। तभी वहां मौजूद बस्ती का समीर नामक युवक उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अपने साथियों आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन और 3-4 अन्य युवकों को बुला लिया और दोनों के साथ मारपीट की।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments