पत्नी के प्रेमी ने दी थी हत्या की सुपारी! सिर में सूजा मारने वाले तीन गिरफ्तार

आगरा, 27 नवम्बर। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नजदीक पिछले दिनों एक युवक को सूजा मारकर घायल करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महादिक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सचिन पर यह जानलेवा हमला उसकी पत्नी के प्रेमी राहुल ने करवाया था। राहुल ने अपने परिचित युवक जोगेंद्र को दस हजार रुपये की सुपारी दी थी। राहुल संजय प्लेस में फाइनेंस का काम करता है। उसके ऑफिस में सचिन की पत्नी भी काम करती थी। 
राहुल और महिला के बीच संबंध हो गए। राहुल ने सचिन से भी दोस्ती कर ली, जिससे वह शक न कर सके। दिसंबर 2024 में सचिन को शक हो गया। इस बात पर उनके बीच झगड़ा भी हुआ। इस कारण सचिन की पत्नी ने भी राहुल के ऑफिस में काम करना बंद कर दिया। 
इस कारण ही राहुल सचिन को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया अपने ऑफिस में काम करने वाले जोगिंदर से दस हजार रुपये में बात की। घटना वाले दिन जोगेंद्र अपने भाई करन के साथ आया। दोनों ने सचिन को रोक कर सिर में सूजा मार दिया। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी। जान बच गई। सचिन के सिर में सूजा फंसा रह गया था, वह उसी हालत में अस्पताल पहुंचा था और चिकित्सकों ने सर्जरी कर सूजा निकाल दिया था।
एसीपी ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। आरोपियों तक पहुंचने में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद ली गई। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments