Agra News: खबरें आगरा की....

लैब टू लैंड और लैंड टू लैब का कार्य कर रही विज्ञान भारती
आगरा, 19 नवम्बर। विज्ञान भारती का स्थापना दिवस समारोह एवं आईआईएसएफ का पोस्टर विमोचन आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ शिवकुमार शर्मा ने विज्ञान भारती की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि विज्ञान भारती केवल पुराने विषयों को निकलकर विद्यार्थियों के सामने लाने का ही कार्य नहीं कर रही है, वरन् आज की परिस्थिति में शोध करते हुए कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। आज की मॉडर्न साइंस एवं पुराने भारतीय विज्ञान का समन्वय करने का कार्य करना विज्ञान भारती का उद्देश्य है।
आज विज्ञान भारती लैब टू लैंड और लैंड टू लैब का कार्य कर रही है। परंपरागत तकनीकी से विज्ञान के क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनकी इस विशेष कला को समाज के सामने लाना है।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री आशुतोष सिंह ने आगामी 6 से 9 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित किए जाने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेला आईआईएसएफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो सीमा भदौरिया एवं डा राहुल राज ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की भूमिका प्रांत अध्यक्ष प्रो मनोज रावत ने रखी। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव डा संध्या अग्रवाल ने तथा संचालन प्रो अमित अग्रवाल ने किया।
अतिथियों का स्वागत प्रो सुनीता गुप्ता, डा सीमा गुप्ता, डा यशस्विता चौहान, कामता प्रसाद गुप्ता, रामप्रताप सिंह, अश्वनी जैन, प्रो प्रवीण ओझा, प्रदीप कुमार, अमित तायल, धर्मेश गोस्वामी, नीरज अग्रवाल आदि ने किया।
________________________________________
एत्मादपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे चार बदमाश, एक को गोली लगी
आगरा, 19 नवम्बर। थाना एत्मादपुर पुलिस ने बीती रात लूट की वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें एक बदमाश वसीम के पैर में गोली लगी।  घायल हुए अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, रु0 7600/-(लूटे हुए), 02 एटीएम कार्ड (पीड़ित के), 04 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद हुई।
________________________________________
बोदला-बिचपुरी रोड पर नाले में शव मिला
आगरा, 19 नवम्बर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बोदला-बिचपुरी रोड पर एके एक्सपोर्ट्स कंपनी के पास खुले नाले बुधवार सुबह राहगीरों ने एक शव उतराता देखा। उसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। 
नाले में अन्य शव होने की आशंका के चलते जेसीबी से तलाश कराई गई। इस दौरान नाले से एक साइकिल भी निकली। पुलिस ने बताया कि शव करीब दस दिन पुराना लग रहा है। उसके पास से एक साइकिल और मोबाइल फोन मिला है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
________________________________________
महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित
आगरा, 19 नवंबर। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ पर बुधवार को सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित कार्यक्रम किया गया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत महिला टीबी मरीजों के सहयोग हेतु श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने पांच महिला टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की।
संस्थापक डॉ. मदन मोहन शर्मा ने सामुदायिक रेडियो केंद्र पर मरीजों को यह पोटली प्रदान की। पोषण पोटली में दालें, चना, रमांस दाल, दलिया, सत्तू, सोयाबीन, मूंगफली, देशी खांड, बोर्नवीटा पाउडर तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सामग्री शामिल की गई थीं।
________________________________________
ताजमहल में पर्यटक की तबीयत बिगड़ी
आगरा, 19 नवम्बर। ताजमहल में बुधवार को एक पर्यटक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा तुरंत उपलब्ध कराई गई मेडिकल सहायता से उसकी जान बच गई।
कर्नाटक के बीजापुर से ताजमहल देखने आए पर्यटक बासुराज की तबियत अचानक बिगड़ गई। बासुराज अचानक चक्कर आने से जमीन पर गिर पड़े। इससे उनके साथ आए दूसरे पर्यटकों में खलबली मच गई। साथी पर्यटकों ने तुरंत सूचना ताजमहल पश्चिमी गेट पर मौजूद थाना ताज सुरक्षा पुलिस क्विक रिस्पांस टीम को दी। सूचना मिलते ही पर्यटन सुविधा केंद्र से तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर पर्यटक को जिला अस्पताल भेजा गया।
________________________________________
यमुना किनारे पर चलती बाइक में लगी आग 
आगरा, 19 नवम्बर। थाना छत्ता क्षेत्र में यमुना किनारे रोड पर बुधवार को सड़क पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई।
आग लगने पर बाइक सवार युवक ने कूद कर जान बचाई। बाइक सवार युवक और आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में बदल गई। आग लगने का कारण बाइक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments