अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में टीम बी और ई ने दर्ज की जीत

आगरा, 18 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 16 क्रिकेट लीग के पहले दिन अवंति बाई लोधी क्रिकेट मैदान पर टीम बी ने टीम ए को 104 रन से हरा दिया। एक अन्य मैच में टीम ई ने टीम डी को 166 रन से हरा दिया।
पहले मुकाबले में टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट खो कर 376 रनों का विशाल लक्ष्य टीम ए के सामने रखा। आदित्य रावत ने 160 रन, विवेक ने 132 एवं हर्ष राजपूत ने 39 रनों का योगदान दिया। टीम ए की तरफ से प्रियांक एवं रिंकू लोधी ने 1, 1 विकेट लिया। टीम ए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 272 रन बनाकर आउट हो गई। प्रियंक 68, कृष्णा सिकरवार 82 एवं आर्यन खान ने 25 रनों का योगदान दिया। टीम बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लीतेश चाहर ने 3 नितिन एवं अनिकेत ने 2 विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड आदित्य रावत को दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच मान्या क्रिकेट मैदान पर टीम डी एवं टीम ई के मध्य खेला गया टीम ई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 37.4 ओवर में 256 रन बनाये। अजय 62, नैतिक 37, सचिन 33 एवं युवराज ने 37 रनों का योगदान दिया। टीम डी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विपिन ने 4 एवं मानवेंद्र ने 3 विकेट प्राप्त किये।
टीम डी मात्र 18.3 ओवर में 90 रन बनाकर आउट हो गई। राज यादव 35 रन एवं अनुज ने 17 रनों का योगदान दिया। टीम ई की तरह से गेंदबाजी करते हुए तनुज एवं मुकुल ने 3, 3 विकेट प्राप्त किए। प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड अजय को दिया गया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments