Agra news: खबरें आगरा की....
गीता संगोष्ठी में महामना के जीवन पर प्रकाश डाला
आगरा, 22 अक्टूबर। महामना मालवीय मिशन एवं आगरा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में गीता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ताओं के रूप में आशुतोष गौतम और राजेंद्र कुमार पाराशर ने गीता की आलोक में महामना के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने आत्म चिंतन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए लोगों को महामना के चरित्र से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। मिशन के पदाधिकारी हेमंत दुबे द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
_______________________________________
मेट्रो ट्रेन में छूटा महिला यात्री का बैग सुरक्षित लौटाया
आगरा, 22 अक्टूबर। आगरा मेट्रो ट्रेन से सफर करने वाली एक महिला यात्री का बैग छूट जाने पर उसे सुरक्षित वापस लौटा दिया गया। बैग को ढूंढने में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा लगाई गई स्मार्ट प्रणाली की मदद ली गई।
खबरों के अनुसार, मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को एक महिला यात्री का बैग छूट गया था। बैग में कीमती सामान था। यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो परिसर और मेट्रो के कोने-कोने को सीसीटीवी कैमरे से कैद किया है। एआई से लैस कैमरे लगे हैं। प्रत्येक स्टेशन पर 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे हैं और ट्रेनों में 24 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है।
इनकी खासियत है कि ये कैमरे स्टेशन या मेट्रो में लावारिस बैग देखते हैं तो कंट्रोल रूम को स्वत: ही मैसेज फॉरवर्ड कर देते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर लावारिस बैग दिखते ही सुरक्षा कर्मी सक्रिय हो गए। महिला यात्री गलती से अपना कीमती सामान से भरा बैग स्टेशन पर छोड़ गई थी। बैग को स्टेशन कंट्रोल रूम में सुरक्षित रख दिया। यात्री ने स्टेशन पर संपर्क कर बैग खोने की सूचना दी और सत्यापन के बाद बैग सुरक्षित उसे लौटा दिया।
_______________________________________
गोवर्धन पूजा पर भजनों ने बांधा समां
आगरा, 22 अक्टूबर। जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन किया। भजन गायिका सुजाता शर्मा भजन प्रस्तुत किए। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेलबी. के. उपाध्याय, सरजू बंसल, हर्ष सलूजा, अध्यक्ष अनिल वर्मा, मुकुल गर्ग ने पूजन में भाग लिया।
इस दौरान गिरिराज बंसल, रंजीत सामा, अरविंद शर्मा, नवल किशोर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राकेश जैन, डॉ. ऋषि महाजन, दिनेश गोयल, अमरीश अग्रवाल, आयुष उपाध्याय, अंकित गर्ग, आशीष गर्ग, फूलचंद बंसल, पुनीत कक्कर, प्रवीण महाजन, ओ. पी. निरंजन, डॉ. विजय कटयाल, पार्षद रेणु गुप्ता, राजेंद्र बात्रा, राज किशोर खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, बी. डी. अग्रवाल, सलोनी बघेल, राजेश नागपाल उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments