शराबियों ने लगा दी आबकारी सिपाहियों की पिटाई

आगरा, 12 सितम्बर। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में शराबियों ने आबकारी सिपाहियों की पिटाई लगा दी। ये शराबी शराब के ठेके के निकट एक पकौड़े की ठेल पर शराब पी रहे थे और मना करने पर सिपाहियों से उलझ गए। इस मामले में सिपाही द्वारा 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना एत्मादपुर में तहरीर दी गई है। पुलिस मारपीट करने वालों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
खबरों के मुताबिक, गुरुवार रात नौ बजे आबकारी विभाग की निरीक्षक सुमन सिसौदिया अपने साथ सिपाही अमित और राजकमल के साथ हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। एत्मादपुर हाईवे के सर्विस रोड पर शराब के ठेके के बगल में पकौड़े की ठेल पर लोग शराब पी रहे थे, लोगों से दुकान पर शराब पीने से मना किया। आरोप है कि रोकने पर दुकानदार और लोगों ने दोनों आबकारी पुलिस कर्मियों को घेर लिया। लाठी-डंडों से उन्हें पीटा, इससे सिपाही के आंख में चोट लग गई, वर्दी भी फट गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में लाठी डंडे से युवक दोनों आबकारी सिपाही को पीट रहे हैं और आबकारी निरीक्षक उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं। आबकारी आरक्षी अमित कुमार ने घटना के संबंध में एत्मादपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments