देश की तरक्की में पत्रकारों का भी योगदान- मंडलायुक्त
आगरा, 15 अगस्त। आजादी की लड़ाई में अन्य लोगों के साथ ही पत्रकारों और वकीलों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। समाज के लिए पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। देश की तरक्की में योगदान देने वालों में पत्रकार भी शामिल रहे हैं। यह विचार कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने ताज प्रेस क्लब में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने क्लब परिसर में ध्वजारोहण और पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब की बेहतरी के लिए वह सहयोग करेंगे। कार्यक्रम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिवम कुमार ने भी संबोधित किया।
क्लब के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि अभी तक 25 लाख रुपये से ताज प्रेस क्लब में निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं, 50 लाख रुपये और मंजूर कराए गए हैं। उसके बाद ताज प्रेस क्लब वर्तमान स्वरूप से भी बेहतर दिखाई देगा। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments