"पापा" ने खड़े किए स्कूल प्रबंधन और नगर निगम पर सवाल, पहले से क्यों नहीं कराई नाले की बाउंड्री? बाल-बाल बचे बच्चे, हादसा बड़ा भी हो सकता था!

आगरा, 02 जुलाई। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) के संयोजक दीपक सिंह सरीन ने सेंट जॉर्जेस स्कूल के बच्चों से भरी वैन के नाले में गिरने के मामले में स्कूल प्रशासन और नगर निगम पर सवाल खड़े किए हैं। 
एक बयान में उन्होंने कहा कि स्कूल के पीछे कई वर्षों से नाला बह रहा था तो उसके लिए स्कूल प्रबंधन या नगर निगम ने पहले से ही बाउंड्री क्यों नहीं कराई, इसमें किसे दोषी माना जाएगा। सरीन ने कहा कि वैन के रजिस्ट्रेशन और चालक के बारे में जानकारी पूछी गई तो स्कूल प्रबंधन का कहना था कि हमारे पास अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। लगता है कि स्कूल प्रबंधन वैन चालक वाले मामले में ज्यादा जानकारी देना नहीं चाहता था।
अभिभावकों से सूचना मिलने पर दीपक सिंह सरीन मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि ड्राइवर की हालत खराब थी। वह बाहर सड़क पर लेटा हुआ कराह रहा था। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को नाले से निकाल कर बराबर में ही बने मेडिकल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया था। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सभी अभिभावकों को व्यक्तिगत रूप से फोन करके बुलाया जा रहा था और बच्चों को उनके साथ भेजा जा रहा था। अच्छी बात यह रही कि बच्चे सही-सलामत थे। बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसा बड़ा भी हो सकता था।
सरीन ने कहा कि पापा संस्था नाले की दीवार के निर्माण के प्रति लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन से वार्ता करेगी। संस्था ने अभिभावकों से भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चों को भेज रहे हैं तो स्कूल को सुरक्षात्मक दृष्टि से भी एक बार जांच लें।
गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर बाग मुजफ्फर खां स्थित सेंट जॉर्जेस स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों से भरी एक वैन नाले में गिर गई थी, वैन में सवार सभी आठ दस बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, हालांकि कुछ बच्चों के मामूली चोटें आईं।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments