'जय जवान' तो हो रही, पर 'जय किसान' नहीं

आगरा, 02 जुलाई। किसानों, मजदूरों और गरीबों के हित से जुड़े देशभर के 110 संगठनों को एकजुट कर गठित संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा ने बुधवार को फतेहाबाद रोड पर स्थित मंडल कार्यालय पर किसानों, मजदूरों और गरीबों के हित में आवाज उठाई। 
पत्रकारों से बात करते हुए जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यभान चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, आज जय जवान तो हो रही है पर जय किसान नहीं हो रही। जवानों की तरह ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों को भी शिक्षा व इलाज प्रदान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने 60 साल व इससे अधिक उम्र के किसानों को ₹5000 मासिक वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने की भी माँग उठाई।
भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्रत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि सरकार को एमएसपी गारंटी कानून लागू करना चाहिए। हम इसके लिए पुरजोर तरीके से बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कहा कि शीघ्र ही संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा द्वारा एक बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
चमन प्रधान, संयुक्त मोर्चा के मंडल अध्यक्ष असद आलम खान, भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, रजनी वर्मा, सुनील, अभिषेक, डॉ. रिंकू, मुकेश सोलंकी, ओमकार जादौन उपस्थित रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments