Agra News: खबरें आगरा की.....

योगी से मिले मेयर और नगर आयुक्त 
आगरा, 21 जुलाई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर निगम के आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
गौरतलब है कि दिल्ली में हाल ही में हुए 'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25' के अंतर्गत आगरा को प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर का पुरस्कार एवं कूड़ा मुक्त शहरों की श्रेणी में प्राप्त 5-स्टार रेटिंग का सर्टिफिकेट मिला था। महापौर और नगर आयुक्त इस पुरस्कार और प्रमाण पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की और राज्य के मुखिया के रूप उनका आभार जताया।
_______________________________________
गोमूत्र में उपस्थित हार्मोंस बाँझपन की समस्या से मुक्ति दिलाते हैं: संत गोपालानंद
आगरा, 21 जुलाई। वेद लक्षणा गौ माता संपूर्ण मानव जीवन को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महाभारत इस बात का प्रमाण है कि गौ माता गर्भधारण, गर्भपात और प्रसव जैसी समस्याओं का सहज ही समाधान कर सकती है। सप्त माह की गर्भिणी गौ माता के मूत्र में उपस्थित हार्मोंस बाँझपन की समस्या से मुक्ति दिलाते हैं। ये उद्गार राजस्थान से पधारे संत गोपालानंद ने सूरसदन में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के आठवें दिन सोमवार शाम व्यक्त किए। मत्स्य पुराण का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि गौ माता के गोबर के कंडे की भस्म गर्भपात की समस्या का समाधान करती है।
शिव महापुराण कथा सुनाते हुए रसराज महाराज ने बताया कि सोमवार के दिन नागेश्वर की पूजा का विशेष महत्व है। पार्थिव रूप में भी नागेश्वर बना कर उनकी पूजा करनी चाहिए। नागेश्वर की पूजा से काम, क्रोध, लोभ और मोह जैसे शत्रुओं का नाश हो जाता है। 
पार्षद मुरारी लाल गोयल, पूर्व पार्षद कुंदनिका शर्मा, सुमन गोयल, ऋषि उपाध्याय, कुमकुम उपाध्याय, प्रवीण भारद्वाज, इंद्रदीप जैन, नितेश बंसल, प्रियंका ठाकुर, विनोद गर्गाचार्य, सुधीर आर्य, अर्जुन शर्मा ने आरती उतारी।
_______________________________________
माध्यमिक मंडलीय तैराकी में आगरा विजेता, फिरोजाबाद उपविजेता 
आगरा, 21 जुलाई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में सोमवार को माध्यमिक विद्यालय जनपद एवं मंडलीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा की टीमों ने प्रतिभाग किया। कुल 65 अंकों के आधार पर आगरा विजेता और 35 अंकों के आधार पर फिरोजाबाद उपविजेता बना। मथुरा तीसरे स्थान पर रहा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
_______________________________________
राजा जनक ने किया शिव भक्तों का स्वागत
आगरा, 21 जुलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर बल्केश्वर महादेव मेले में आने वाले भोलेनाथ के भक्त और परिक्रमार्थी जब मिथिला नगरी से रविवार रात और सोमवार सुबह गुजरे तो कमला नगर मेन मार्केट चौराहे के पास राजा जनक राजेश अग्रवाल के परिवार द्वारा मिल्क शेक पिलाकर भक्तों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनुराज अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मिल्की अग्रवाल, अविक अग्रवाल, कृशिव अग्रवाल और सिया अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
_______________________________________
सपा के एक और पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर
आगरा, 21 जुलाई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपसी फूट बढ़ रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव के करीबी संदीप ने थाना ताजगंज में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्यभान यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले सत्यभान यादव ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला और धमकाने के संबंध में थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था।
जगदीशपुरा, नई आबादी बोदला निवासी संदीप ने थाना ताजगंज में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि सत्यभान और रामगोपाल बघेल काफी से प्रार्थी और रामसहाय यादव, पवन यादव से रंजिश मानते हैं। विगत आठ जुलाई को सत्यभान ने शाम लगभग 5.15 बजे मुझे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
नौ जुलाई को रामगोपाल और सत्यभान ने दोपहर लगभग 12 बजे मुझे बिचपुरी-बोदला रोड पर खाली जगह पर पकड़ लिया। अवैध असलाह दिखाते हुए डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। संदीप ने बताया कि चिल्लाने पर भीड़ कुछ राहगीर एकत्रित हो गए, उन्होंने बचाया।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments