दुश्मन के सम्मुख चट्टानी खड़ी सोफिया तनकर...
आगरा, 11 मई । आर्य समाज नाई की मंडी और जयपुर हाउस की ओर से भारत और पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थितियों पर राष्ट्र प्रेम व सैन्य मनोबल बढ़ाने के लिए काव्य पाठ व विचार गोष्ठी का आयोजन जयपुर हाउस स्थित आर्य समाज मंदिर में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ग्रुप कैप्टन जयपाल सिंह चौहान और राष्ट्रीय कवियत्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
कवियत्री रुचि चतुर्वेदी ने काव्य पाठ करते हुए पढ़ा कि सागर में विक्रांत बने ये रण थल में फौलाद, सेना ज़िंदाबाद हमारी सेना ज़िंदाबाद..., लिखे व्योम के शौर्य गीत ये स्वयं व्योमिका बनकर, दुश्मन के सम्मुख चट्टानी खड़ी सोफिया तनकर.. तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम संयोजक सीए मनोज खुराना ने बताया कि वक्ताओं ने गोष्ठी में सेना द्वारा किए गए पराक्रम के भावों को अपने शब्दों में पिरो कर प्रकट किया। भारत भूषण सामा, अनुज आर्य, विकास आर्य, विजयपाल सिंह चौहान, अश्वनी डेंबला, विजय अग्रवाल, सुधाकर गुप्ता, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, सुशील हसीजा, सुधीर अग्रवाल, वीरेंद्र आर्य, प्रदीप डेंबला, राजीव खुराना, अर्जुनदेव महाजन, वेद सिंधु, सुमन कुलश्रेष्ठ, संगीता खुराना, सीमा डेंबला आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments