ताजमहल की पार्किंग में खड़ी कार अपने आप चल पड़ी, पर्यटकों के ऊपर होते हुए दुकान में जा घुसी, आधा दर्जन घायल
आगरा, 05 मई। ताजमहल के निकट सोमवार की सुबह एक कार के अपने आप पीछे की ओर उल्टी दौड़ पड़ी और एक दुकान की ओर मुंह करके खड़े पर्यटकों को अपनी चपेट में ले लिया। फलस्वरूप आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
यह वाकया सुबह करीब पौने दस बजे ताजमहल के पश्चिमी गेट के निकट हुआ। यहां पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक उल्टी दिशा में चल पड़ी और निकट ही दुकान के बाहर खड़े सैलानियों के ऊपर जा चढ़ी। कार का पिछला हिस्सा दुकान के अंदर तक पहुंच गया। इससे अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य पर्यटक वहां आ गए। उन्होंने कार के अंदर देखा तो कोई नहीं था। कार के रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने धक्का देकर कार को वहां से हटाया। छह पर्यटकों के चोटें आईं, उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि कार ऊंचाई पर खड़ी हुई थी और हैंड ब्रेक नहीं लगा था, इसके चलते कार पीछे की तरफ लौटी, ढलान होने के कारण कार की गति भी तेज हो गई।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments