चोरी के आरोपी की सदर पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगी
आगरा, 11 मई। थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत सीओडी ग्राउंड के पास शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान चोरी में वांछित एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके पास से चोरी किए गए 50 हजार रुपये व जेवर बरामद किए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रात के समय चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक से संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक को दौड़ा दिया। सीओडी ग्राउंड के पास वह गड्ढा होने पर बाइक सहित गिर पड़ा।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम हाथरस के चंदपा में रहने वाला कुलदीप शर्मा बताया। वह सदर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में वांछित था। उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments