Agra News: खबरें आगरा की.....
बढ़ती आपराधिक वारदातों पर चिंता
आगरा, 05 मई। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में सोमवार को ही बैठक में शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर चिंता जताई गई।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि प्रतिदिन बढ़तीं दुस्साहिक वारदातों से व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया है। व्यापारी व उद्यमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चैम्बर उपाध्यक्ष विवेक जैन ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से निवेश, पर्यटन और आर्थिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है। बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल गुप्ता सदस्य संदेश जैन, अम्बा प्रसाद गर्ग ने विचार व्यक्त किए।
______________________________________
आगरा, 05 मई। यूथ वेलफेयर सोसाइटी डिफेंस कॉलोनी द्वारा चावली प्राइमरी स्कूल के निकट प्याऊ का शुभारंभ किया गया। यहां एक्वागार्ड से शोधित पानी वाटर कूलर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। प्याऊ का उदघाटन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ जीएस धर्मेश, क्षेत्रीय पार्षद डॉ लाल सिंह और सोसायटी के अध्यक्ष राजीव सोई ने किया।
राजीव सोई ने बताया कि सोसायटी द्वारा क्षेत्र में यह दूसरी प्याऊ लगाई गई है। इस प्याऊ का उपयोग स्कूली बच्चों, क्षेत्र के आने जाने वाले फेरीवाले, मज़दूरों एवं राहगीरों की प्यास बुझाने में हो सकेगा। इस मौक़े पर ज्ञानेंद्र यादव, राजू चौहान, बंटी यादव, कमल सिंह चाहर, सनी उपाध्याय, शिव सिंह परमार, गौरव यादव, बबलू पचौरी, जुल्का सतीश उपाध्याय, भवतोष चौधरी, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, लाल सिंह चाहर, साहूकार, सौरव उपाध्याय, महावीर पचौरी, रवि चौहान, सुनील पंडित, राकेश उपाध्याय, शक्ति उपस्थित रहे।
_________________________________________
नई दिल्ली/आगरा, 05 मई। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान को 'राष्ट्रीय सुरक्षा का अपमान' बताते हुए कड़ी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि जिस समय हमारे जवान आतंकवाद से लोहा लेते हुए शहीद हो रहे हैं, उस समय कांग्रेस नेता खिलौनों और नींबू-मिर्च के जरिए देश की सैन्य शक्ति का उपहास उड़ा रहे हैं।
सांसद नवीन जैन ने तंज कसते हुए कहा कि अजय राय का यह बयान अब पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर चलाया जा रहा है। वहां इसे इस रूप में दिखाया जा रहा है कि भारत के नेता खुद स्वीकार कर रहे हैं कि राफेल विमान ‘नींबू-मिर्च’ के भरोसे खड़े हैं। उन्होंने कहा, "यह मात्र बयान नहीं, बल्कि दुश्मन देश को भारत की छवि बिगाड़ने का हथियार सौंपने जैसा है। कांग्रेस को तय करना होगा कि वह देश के साथ खड़ी है या अपने बयानों से देशविरोधियों को खुश कर रही है।"
सांसद जैन ने राफेल की ताकत गिनाते हुए कहा कि यह विमान सिर्फ एक रक्षा उपकरण नहीं, बल्कि भारत की हवाई सुरक्षा में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है। इसमें लगी स्काल्प और मेटियोर मिसाइलें भारतीय वायुसेना को दुश्मनों के इलाके में घुसकर मारने की अभूतपूर्व क्षमता देती हैं। कांग्रेस को तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और अजय राय को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
_________________________________________
आगरा, 05 मई। वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में मां पीतांबरा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्राकट्य उत्सव एवं वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस की शुरुआत पंचद्रव्यों एवं औषधियों से मां पीतांबरा के विशेष अभिषेक एवं भव्य श्रृंगार से हुई। इसके बाद दतिया पीठ के महंत याज्ञवल्क्य शास्त्री के मार्गदर्शन में पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां समर्पित कीं। यज्ञ के दौरान पूरे वातावरण में दिव्यता और ऊर्जा का संचार हुआ। 1100 माला का मंत्र जाप हुआ। इसके उपरांत कन्या पूजन का आयोजन हुआ। बैंड-बाजे के साथ आरती ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
_________________________________________

आगरा, 05 मई। जग शांति फाउंडेशन की ओर से मेधावी विधार्थी सम्मान समारोह का आयोजन धाकरान स्थित मोती पैलेस होटल में आयोजित किया गया| समारोह में शहर में सीआइएससीई बोर्ड हाईस्कुल में 99 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समृद्धि अग्रवाल को विशेष सम्मान से सम्मानित किया।
बोर्ड परीक्षा में 90 से 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 30 बच्चो को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर परीक्षा में आयी कठनाई पर विचार साझा किये। कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भविष्य में योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि कृष्णकांत शर्मा और विजय लक्ष्मी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
______________________________________
आगरा, 05 मई। सामर्थ्यवान दिव्यांगों की नई दिशा संस्था की ओर से शहीद नगर में दिव्यांग को ट्राई साईकिल निःशुल्क प्रदान की। एक दिव्यांग जो पुरानी टूट चुकी ट्राई साइकिल से चल नहीं पा रहा था और परेशान बहुत था। उस से बातचीत कर उसको ट्राई साइकिल देने का भरोसा दिया। कुंदन परिवार द्वारा संस्था के सदस्य सोमवार को सुबह शहीद नगर पहुंचकर दिव्यांग को बुला कर ट्राई साइकिल दी गई।
______________________________________
आगरा, 05 मई। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गुरुकुल स्कूल के पास सोमवार की सुबह एक ट्रक और डंपर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे डंपर के चालक और परिचालक बुरी तरह से केबिन में फंस गए।
डंपर के केबिन में फंसे चालक और परिचालक को निकालने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को डंपर से बाहर निकाला जा सका।
प्राथमिक उपचार के बाद, डंपर ट्रक के गंभीर रूप से घायल चालक और परिचालक को बेहतर इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डंपर मध्य प्रदेश के भिंड से बालू भरकर फतेहाबाद की ओर जा रहा था, जबकि दूसरे ट्रक में तेल लदा हुआ था। दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments