Agra News: खबरें आगरा की......

एक सप्ताह से सड़क पर गिरा पड़ा है पेड़!
आगरा, 17 मई। शास्त्रीपुरम बी ब्लॉक निवासी वरिष्ठ नागरिक रमेश ढल ने शिकायत की है कि क्षेत्र में प्राची टावर पुलिस चौकी के निकट एक पेड़ एक सप्ताह से गिरा पड़ा है। इस मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं और निकट ही स्कूल होने के कारण सैकड़ों बच्चे स्कूल जाते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 
ढल की शिकायत है कि इस बारे में प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इसी रोड के निकट सेंट थॉमस स्कूल भी है। पेड़ गिरने से वन वे के हालात हो गए हैं और वाहनों के भिड़ने की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रीय निवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
________________________________________
किरावली में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आगरा, 17 मई। एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को एक लेखपाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल द्वारा किरावली तहसील में दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे के मामले में रिश्वत मांगी जा रही थी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कस्बा रायभा के सेवानिवृत्त शिक्षक रामचरण सिंह और उनके भाई श्यामवीर सिंह के खेत का बंटवारा होना है। इसको लेकर वे किरावली तहसील में लेखपाल नारायण दास से मिले। कुरा बंटवारे के लिए लेखपाल ने उनसे 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। रिटायर शिक्षक ने इसकी शिकायत आगरा एंटी करप्शन विभाग में की।
लेखपाल ने शनिवार को रामचरण सिंह को किरावली तहसील के बाहर मिठाई की दुकान पर बुलाया। यहां पर जैसे ही रामचरण ने लेखपाल को रुपये दिए, एंटी करप्शन टीम ने नोटों के साथ दबोच लिया। टीम आरोपी को अपने साथ ले गई।
________________________________________
डेंगू से बचाव के प्रति किया जागरूक
आगरा, 16 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्था एंबेड परियोजना के द्वारा समुदाय स्तर पर जागरूकता बैठक, जागरूकता रैली, विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें स्कूल के छात्रों को डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत स्कूली बच्चों को डेंगू के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कूलों में विभिन्न गोष्ठी व जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसका उद्देश्य डेंगू जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कालिंदी विहार, नगला महादेव, नगला रामबल, नौबस्ता, पीर बहाद्दीन ,बोध नगर आदि बस्तियों में समुदाय को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
________________________________________
कराटे बैल्ट परीक्षा के परिणाम घोषित 
आगरा, 17 मई। कराटे बैल्ट परीक्षा का आयोजन सेंट क्लेर्स स्कूल में संपन्न हुआ। परिणाम इस प्रकार रहे- 
ग्रीन बेल्ट सीनियर के विजेता– मृदु काला, मायरा कटारमल, अदविता शंखवार, विनीत गुप्ता। 
ग्रीन बैल्ट के विजेता–मोहम्मद आहिल खान और कौशिक सैमसन। ऑरेंज बेल्ट सीनियर विजेता–
दिव्यांशी। ऑरेंज बैल्ट विजेता– आयुष तहरिया, खायांश राजपूत, विराज सिंह, अरुणांश गहलौत और रूद्र प्रताप सिंह। यैलो बैल्ट सीनियर विजेता–मीरा छाबड़ा, एकांश गर्ग, अयान्श यादव, अनंत दुबे, और ऊर्जित शंखवार। 
येलो बेल्ट के विजेता- रद्विजय यादव, अदिति वर्मा, अर्शिका गोयल और हरलीन सिंह। एग्जामिनर पैनल में माइकल ली, लाल दर्दा और अशोक दर्दा रहे। 
________________________________________
पुलिस से मुठभेड़ में एक और बदमाश को गोली लगी 
आगरा, 17 मई। खंदौली थाना क्षेत्र में बीती रात एक बदमाश से और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। अभियुक्त हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।
एसीपी एत्मादपुर आनंद पांडे ने मीडिया को बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन मई को दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे का मुख्य आरोपी गब्बर, निवासी मलूकपुर, इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही खंदौली पुलिस ने घेराबंदी कर ली। खुद को फंसा देख गब्बर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तारी के बाद उसे अस्पताल भेजा गया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments