Agra News-1: खबरें आगरा की-1....

राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले दो अभियुक्त दबोचे, ग्यारह फोन बरामद 
आगरा, 30 अप्रैल। थाना न्यू आगरा पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। उनके कब्जे से ग्यारह चोरी के मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। विगत 23 अप्रैल को लोहामंडी इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की घटना दर्ज कराई गई थी।डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस टीम ने सचिन और करण नामक दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे राहगीरों से मोबाइल फोन छीनकर उन्हें केवल तीन सौ रुपये में बेच दिया करते थे।
___________________________________
1.21 लाख को मिला आयुष्मान का लाभ
आगरा, 30 अप्रैल। जनपद में आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर चिकित्सा इकाइयों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कराई गई साथ ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। दिवस पर लोगों को आयुष्मान भारत योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है। जनपद में 2018 में शुरू हुई योजना में अब तक 1.21 लाख लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो चुका है।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ.  नन्दन सिंह ने बताया कि जिले में योजना से सभी सरकारी अस्पताल संबद्ध हैं। इनमें एसएन मेडिकल कॉलेज,  जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मानसिक रोग संस्थान, रेलवे अस्पताल शामिल हैं। 
साथ ही 70 निजी अस्पताल भी अब तक योजना से जोड़े जा चुके हैं। इनमें कार्ड दिखाकर पंजीकरण कराते ही इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 8.91 लाख आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि 8.67 लाख आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
___________________________________
संजय मलिक आगरा के नए जिला जज, संगल का बदायूं तबादला 
आगरा, 30 अप्रैल। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिला जज के रुप में कार्य कर रहे माननीय विवेक संगल का तबादला गैर जनपद कर दिया है। उन्हें बदायूं का जिला जज बनाया गया है।
बागपत में जिला जज संजय कुमार मलिक को आगरा का नया जिला जज नियुक्त किया गया है। विवेक संगल ने छह दिसंबर, 2021 को आगरा में जिला जज के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। साल 2016 में भी वह यहां अपर जिला जज रह चुके थे।
___________________________________
डीएल के लिए सेंसरयुक्त ट्रैफिक ट्रैक पर टेस्ट देना होगा
आगरा, 30 अप्रैल। अरतौनी सिकंदरा स्थित वरदान प्रत्यायन प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन बुधवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
जिले में इस ट्रैक को 2 एकड़ में बनाया है। इसमें ड्राइविंग सेमुलेटर के अलावा लर्निंग टेस्ट देने के लिए लैब, नए विद्यार्थियों को समझाने, पढ़ाने के लिए वर्कशॉप, क्लास रूम के अलावा डाइविंग टैक भी बनाए गए हैं। सेंटर तकनीकी रूप से विकसित है जिसमे प्रशिक्षण टेक्निकल अनुदेशक की उपस्थिति में दिया जाएगा। सेंटर पर हैवी और हल्के वाहनों के लिए अलग अलग सेम्युलेटर व्यवस्था है। सेंटर पर प्रत्येक श्रेणी मोटर साइकिल, ई-रिक्शा, कार व ट्रक के लिये व्यवस्था है। निजी क्षेत्र में संचालित होने वाले 9 प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसीएस) गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, हरदोई, पीलीभीत, गाजियाबाद, रामपुर, आगरा, सहारनपुर और गाजीपुर में बन रहे हैं। 
जिले में ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। लोगों को डीएल के लिए सेंसरयुक्त ट्रैफिक ट्रैक पर टेस्ट देना होगा। 
जिला सूचना कार्यालय आगरा द्वारा प्रसारित।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments