शहर भर में जमकर खेली गई होली, खूब हुए आयोजन

वायु विहार समिति ने मनाया फागोत्सव
आगरा, 15 मार्च। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति द्वारा काका जी पैलेस में फागोत्सव का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने आगंतुकों का सम्मान पट्टिका और मालाओं के साथ स्वागत किया और फूल होली धूमधाम से खेली गई। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग सह कार्यवाह संतोष खिरवार, डॉ लाखन सिंह, सुरजीत सिंह, संदीप गौड़, सत्यवीर सिंह, अभिषेक जैन, पीयूष कटियार, जग्गी प्रजापति, विजयपाल नरवारआदि शामिल रहे। 
________________________________________
श्री कृष्ण गौशाला पर होली मिलन 
आगरा, 15 मार्च। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं सिंधी युवा मंच शाहगंज व हरिओम समिति की ओर से श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संत श्री गुरुमुख दास उदासीन व दीपक उदासीन ने सुखमनी पाठ साहब का आयोजन किया एवं मधुर मधुर भजन प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश योगी शंकरनाथ ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर योगी जहाजनाथ, हेमंत भोजवानी, भोजराज लालवानी, लालचंद मोटवानी, तुलजाराम मोतीराम ,लक्ष्मण कल्याणी, नरेश लखवानी मनीष हरजानी शंकर लाल , विजय भाटिया दौलतराम प्रकाश दरयानी अर्जुनदास, सुरेश वरयानी हीरालाल, नीरज मायानी,पंकज फूलवानी  दौलतराम ,जीवतराम, पूजा भोजवानी मुस्कान, किरण वरियानी, नेहा, कशिश, सीमा, मानसी, दीक्षा, रश्मि मंगलानी, दिव्या मायानी, संगीता, खुशी, अनिल लखयानी आदि मौजूद रहे।
________________________________________
महिलाओं ने सफाईकर्मियों को लगाए समरसता के रंग
आगरा, 15 मार्च। होली के त्योहार पर समरसता के रंग बिखरते हुए आवास विकास कॉलोनी की महिलाओं ने सेक्टर 12 सी के पार्क में क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों के साथ होली खेली। रंग और गुलाल का वितरण किया। इनमें महिला सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहीं।
इस दौरान पूर्व पार्षद सुषमा जैन, भाजपा नेत्री मोहनी शर्मा , गीता दीक्षित, रूबी खुराना, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के सुपरवाइजर शिवम यादव आदि मौजूद रहे।
________________________________________
विभव रबेरा में होली उत्सव मनाया गया 
आगरा, 15 मार्च। विभव रबेरा हाउसिंग सोसायटी फतेहाबाद रोड पर होली उत्सव मनाया गया गाना डांस भांगड़ा खान पान का भरपूर आनंद लेते हुए गुलाल के साथ फूलों की होली खेली गई। इस बार होली उत्सव में ऑस्ट्रेलियाई महिला समूह ने भी सहभागिता की।  समिति अध्यक्ष केशव मेहरा द्वारा सभी का धन्यवाद किया। महासचिव समीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि खंडेलवाल, राजेंद्र डांग, डॉ गुजराल, डॉक्टर बक्शी, सुरेश खन्ना, दीपेश अग्रवाल, सुनीता खंडेलवाल आदि का विशेष योगदान रहा।
________________________________________
विपिन सचदेवा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
आगरा, 15 मार्च। जयपुर हाउस आवासीय वेलफैयर सोसायटी द्वारा रामलीला पार्क में आयोजित होली उत्सव, भजन संध्या का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया। भजन गायक विपिन सचदेवा ने भजन प्रस्तुत किए। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर सोसायटी के हर्ष सलूजा, आयुष उपाध्याय, सरजू बंसल, सुमित ढल, जयरामदास, नवल किशोर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत रंजीत सामा, अनिल वर्मा, मुकुल गर्ग, गिर्राज बंसल, अरविंद शर्मा, विजय सामा ने किया।
________________________________________
होली मिलन में एकता की मिसाल
आगरा, 15 मार्च। रंगों के त्योहार होली के अवसर पर हिंदुस्तानी बिरादरी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को होली और रमज़ान की मुबारकबाद दी।
संस्था के अध्यक्ष सिराज कुरैशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हिन्दुस्तानी बिरादरी के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का ईद मिलन समारोह विशाल शर्मा के यहाँ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विजय उपाध्याय, समी आग़ाई, राजकुमार नागरथ, विशाल शर्माज़ समीर कुरैशी, ज़ियाउद्दीन, ग्यास कुरैशी, दीप शर्मा, शरीफ काले, राजू सिंह और नंदलाल भारती ने भाग लिया।
________________________________________
दयालबाग में होली उत्सव साथ मनाया गया
आगरा, 15 मार्च। दयालबाग में होली पर्व राधा स्वामी मत मत के अनुयायियों ने आनंद, उल्लास के साथ मनाया। होली के पावन दिवस पर, प्रातः 3 बजे से सभी सतसंगी भाई-बहनें एवं बच्चे बहुत ही उमंग और जोश के साथ आरती पाठ, सतसंग एवं खेतों के सेवा कार्य के लिए पूर्व नियोजित लैदर वर्किंग (एक्सटर्नरी) पर चने की कटाई एवं कृषि कार्य में जुटने लगे।
प्रो. प्रेम सरन सतसंगी की मौजूदगी में विभिन्न समूहों द्वारा होली पर स्पेशल पाठ हुए और सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें संत परह्यूमन के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। दोपहर में सभी सिकंदरपुर पहुंचे, जहां कंबाइंड ग्रुप्स द्वारा होली स्पेशल पाठ प्रस्तुत किए गए। शाम को खेतों पर उपस्थित सतसंगियों को सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।
________________________________________
संस्कार भारती ने किया होली मिलन
आगरा, 15 मार्च। संस्कार भारती का होली मिलन समारोह जय झूलेलाल मन्दिर, आलोक नगर, प्रताप नगर पर आयोजित किया गया। ब्रज क्षेत्र से राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा फूलों की होली, ब्रज के लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार, एस एन मेडीकल कालेज के प्राचार्य डा प्रशान्त गुप्ता, ए डी जे प्रदीप मिश्रा, सुभाष चन्द्र अग्रवाल और प्रेमचन्द अग्रवाल ने समारोह का शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर बांकेलाल गौड़, तपेश जैन, राहुल शर्मा, संदीप गोयल, श्याम तिवारी, घनश्याम दास अग्रवाल, सरजू बंसल, जय रामदास होतचांदनी, महेंद्र खंडेलवाल, नवीन फौजदार, डी सी भुकेश नीरज अग्रवाल, आशीष जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नवीन गौतम आदि उपस्थित रहे। संचालन आशीष अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग, नन्द नन्दन गर्ग और इंजीनियर नीरज अग्रवाल ने किया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments